बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. अब खबर है कि वो कानूनी संकट फंस गई है. मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पुराने केस में बतौर गवाह पेश होने के लिए बार-बार समन के बावजूद एक्ट्रेस कोर्ट में पेश नहीं हुईं हैं. यही कारण है कि अब अगर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पेश नहीं हुई तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो सकता है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को साल 2012 के मुंबई के फाइव स्टार होटल में एक्टर सैफ अली खान, शकील लडक जो कि मलाइका अरोड़ा की बहन के पति हैं और उनके दोस्त बिलाल अमरोही के बीच झगड़े के मामले में गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश होना था. पहले मार्च और फिर 8 अप्रैल को समन भेजकर बुलाया था, लेकिन दोनों बारकोर्ट में हाजिर नहीं के बाद उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वहीं, सोमवार को दुबारा हुई सुनवाई में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) नहीं आई, उन्होंने अपने वकील को भेज दिया था. एक्ट्रेस की इस हरकत पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है. ऐसा लग रहा है कि वो ऐसा जानबूझकर कर रही हैं और कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रही हैं. अब अगर वो अगली सुनवाई में भी मलाइका पेश नहीं होंगी, तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर सख्त कदम उठाया जाएगा