मलेशिया एयरलाइन (malaysia airline) ने आठ नवंबर 2023 से कुआलालंपुर से अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू करने का एलान किया है। इसके शुरू होने पर आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, हांगकांग समेत कई अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों की हवाई यात्रा करना आसान हो जाएगा।
फ्लाई अमृतसर इनीशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला और विकास मंच के सचिव योगेश कामरा ने कहा कि यह उड़ान श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू होने पर इन देशों में बसे पंजाबियों के लिए सुविधाजनक होगा।
उन्होंने बताया कि कुआलालंपुर से अमृतसर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने वाली मलेशिया एयरलाइन मलेशिया की तीसरी एयरलाइन होगी। मौजूदा समय में बैटिक एयर सप्ताह में तीन दिन, जबकि एयर एशिया एक्स-3, सितंबर से इस रूट पर हफ्ते में चार दिन इन उड़ानों का संचालन करेगी। उन्होंने बताया कि मलेशिया एयरलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध समय सूची के मुताबिक एयरलाइन हर बुधवार और शनिवार वाले दिन संचालन करेगी।
उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट कुआलालंपुर से शाम 6:50 बजे उड़ान भरकर रात 10:10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। अमृतसर से फिर रात 11:25 बजे रवाना होकर अगली सुबह 7:30 मलयेशिया (कुआलालंपुर) पहुंचेगी। इस नई उड़ान के एलान पर खुशी व्यक्त करते हुए गुमलाटा और कामरा ने कहा कि फ्लाइट अमृतसर इनीशिएटिव की तरफ से लगातार इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मलयेशिया एयरलाइन कुआलालंपुर के जरिये सिर्फ दो से तीन घंटों में यात्री मेलबोर्न, सिडनी, पर्थ, एडीलेज, ओकलैंड, बैंकाक, फुकेट, हांगकांग, मनीला समेत कई अन्य शहरों को जोड़ेगी। विदेश में बसे पंजाबी भाईचारे के पास अब दिल्ली एयरपोर्ट के जरिये जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
- Kia Clavis: नई किफायती SUV की मिली पहली झलक, दमदार फीचर्स और इंजन विकल्पों के साथ करेगी एंट्री…
- Chhath Puja: छठ पूजा में चढ़ने वाला डाभ नींबू सेहत के लिहाज़ से है बहुत फ़ायदेमंद, जाने इसके सेवन का फ़ायदा…
- बेटे-बहू का विवाद सुलझाने गई मां की हत्या, बेटे ने पत्थर से सिर में किया वार
- शमशाबाद के अमन चौकसे का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, बतौर आलराउंडर खेलेंगे श्रीलंका के खिलाफ
- Vastu Tips: अगर काम में चाहिए सफलता, तो ऑफिस में follow करें ये वास्तु Tips…