मलेशिया एयरलाइन (malaysia airline) ने आठ नवंबर 2023 से कुआलालंपुर से अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू करने का एलान किया है। इसके शुरू होने पर आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, हांगकांग समेत कई अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों की हवाई यात्रा करना आसान हो जाएगा।
फ्लाई अमृतसर इनीशिएटिव के ग्लोबल कन्वीनर समीप सिंह गुमटाला और विकास मंच के सचिव योगेश कामरा ने कहा कि यह उड़ान श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू होने पर इन देशों में बसे पंजाबियों के लिए सुविधाजनक होगा।
उन्होंने बताया कि कुआलालंपुर से अमृतसर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने वाली मलेशिया एयरलाइन मलेशिया की तीसरी एयरलाइन होगी। मौजूदा समय में बैटिक एयर सप्ताह में तीन दिन, जबकि एयर एशिया एक्स-3, सितंबर से इस रूट पर हफ्ते में चार दिन इन उड़ानों का संचालन करेगी। उन्होंने बताया कि मलेशिया एयरलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध समय सूची के मुताबिक एयरलाइन हर बुधवार और शनिवार वाले दिन संचालन करेगी।
उन्होंने बताया कि यह फ्लाइट कुआलालंपुर से शाम 6:50 बजे उड़ान भरकर रात 10:10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। अमृतसर से फिर रात 11:25 बजे रवाना होकर अगली सुबह 7:30 मलयेशिया (कुआलालंपुर) पहुंचेगी। इस नई उड़ान के एलान पर खुशी व्यक्त करते हुए गुमलाटा और कामरा ने कहा कि फ्लाइट अमृतसर इनीशिएटिव की तरफ से लगातार इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मलयेशिया एयरलाइन कुआलालंपुर के जरिये सिर्फ दो से तीन घंटों में यात्री मेलबोर्न, सिडनी, पर्थ, एडीलेज, ओकलैंड, बैंकाक, फुकेट, हांगकांग, मनीला समेत कई अन्य शहरों को जोड़ेगी। विदेश में बसे पंजाबी भाईचारे के पास अब दिल्ली एयरपोर्ट के जरिये जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
- Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने पांच IPS अफसरों का किया तबादला, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
- Today’s Top News: मेकाहारा के बाद रायपुर AIIMS में रैगिंग, गर्लफ्रेंड को गाली देने पर प्रेमी ने की युवक की हत्या, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को ट्रक ने कुचला, भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी हुए आमने-सामने…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन के UK दौरे का आखिरी दिन: ‘फ्रेंड्स ऑफ एम.पी’ चैप्टर के प्रतिनिधियों को प्रदेश में निवेश के लिए किया प्रोत्साहित, कहा- भोपाल को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की सौगात
- Maharashtra CM : बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे, दो CM
- भारतीय सेना ने की पंजाब सरकार से ऐसी मांग, असमंजस में सरकार