सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश में हमेशा सुर्खियों में रहने वाला रतलाम रेलवे स्टेशन आज एक बार फिर चर्चा में आ गया. यहां ट्रेन में महिला और पुरुष यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे किसी और यात्री ने बनाया है. हंगामा और मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि मामला थाने तक पहुंच गया.

MP में खनिज माफिया मस्त, अधिकारी पस्त ! अवैध उत्खनन रोकने पहुंची माइनिंग टीम पर हमला, फिर भी बोलने से कतरा रहे अफसर

रतलाम रेलवे स्टेशन पर आज शाम इंदौर से आने वाली डेमू ट्रेन में जमकर हंगामा हो गया. यात्रियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. यात्रियों के बीच हुए इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें महिला यात्रियों के बीच शुरू हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. दोनों पक्षों के परिजन भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और ट्रेन के कोच में ही जमकर मारपीट शुरू हो गई. विवाद को शांत कराने में जीआरपी के जवानों को भी खासी मशक्कत करना पड़ी.

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर लगेगा प्रतिबंध! श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या, शिवलिंग का हो रहा क्षरण

ट्रेन में मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंदौर की तरफ से आने वाली डेमू ट्रेन में आज अधिक भीड़ थी. कुछ महिला यात्रियों में जगह देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. लेकिन रतलाम रेलवे स्टेशन तक पहुंचते-पहुंचते विवाद बढ़ गया. दोनों ही पक्ष की महिलाएं और पुरुष आपस में भीड़ गए. स्टेशन पर अचानक हुए इस विवाद में दोनों पक्ष के लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.

चुनावी साल में फिर सस्ती थाली परोसेगी शिवराज सरकार: 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, अब 145 केंद्रों में संचालित होगी दीनदयाल रसोई योजना

स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने दोनों पक्षों को समझा कर विवाद शांत कराया. जिसके बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज करवाने जीआरपी थाने पहुंचे हैं. जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus