नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर का विस्तारीकरण का कार्य लगातार जारी है. जहां बीते दिनों खुदाई के दौरान 11वीं शताब्दी के मूर्तियां मिलने के बाद नर कंकाल और हड्डियां मिली है. जिससे काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. हालांकि पुरातत्वविदों का कहना है कि यह मुगल के हो सकती हैं. वहीं मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ये साधुओं की भी हो सकती हैं.

दरअसल उज्जैन में स्मार्ट सिटी के तहत महाकाल मंदिर परिसर के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है. जहां मंदिर परिसर के विस्तारीकरण के दौरान खुदाई में बीते दिनों कई मंदिर और मूर्तियां मिली थीं. मूर्तियां निकलने के बाद अब मंदिर परिसर की जमींन में से नरकंकाल निकल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : दैनिक भास्कर के छापे पर विपक्ष के नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया, राहुल गांधी ने कहा- काग़ज़ पर स्याही से सच लिखना, एक कमज़ोर सरकार को डराने के लिए काफ़ी है

बता दें कि मंदिर के विस्तारीकरण के लिए यहां भोपाल पुरातत्व विभाग की देखरेख में खुदाई की जा रही है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोई नई बात नहीं है. फिर भी इसकी जांच करानी चाहिए. संभवत यह मुगल काल के भी हो सकते हैं. वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि अगर भाग में साधु-संत रहते थे संभावना है कि उनकी हड्डियां हो सकती है.

इसे भी पढ़ें :  एक फूल दो माली- बड़ी अजब है ये कहानी, मामला जानकर पुलिस भी चकरा गई