पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला स्थित विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क से लगे बफर जोन में लगातार दूसरे दिन मानव कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को थाना खटिया के अंतर्गत चौकी टाटरी के सुरपाठी जंगल में एक 65 वर्षीय व्यक्ति का नर कंकाल पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान नैन सिंह मरावी के रूप में हुई है।
READ MORE: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत
परिजनों ने बताया कि नैन सिंह करीब दो महीने पहले जंगल जाने की बात कहकर घर से निकला था और उसके बाद लौटकर नहीं आया। इस संबंध में चौकी टाटरी में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों और अन्य निशानों से शव की शिनाख्त की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंकाल काफी पुराना है और पैर के हिस्से को जंगली जानवरों ने नोच लिया था। ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
READ MORE: एनिमल लवर महिला पर अश्लील कमेंट: पड़ोसी बोला- ‘तुम्हारी टांगे सेक्सी है’ छूने की भी कोशिश, विरोध करने पर मां-बेटे को पीटा; CCTV फुटेज आया सामने
पुलिस ने कंकाल को उतारकर पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कान्हा के बफर जोन में रेत में दबा एक महिला का कंकाल बरामद हुआ था। लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। पुलिस दोनों मामलों की तफ्तीश कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। फिलहाल दोनों को अलग-अलग मामलों के रूप में ही देखा जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


