कोरबा. लेमरू पुलिस थाना क्षेत्र के जाता पहाड़ इलाके में एक नर कंकाल मिला है. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गई है. आसपास के लोगों ने इसे देखा और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने नर कंकाल को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा कि मृतक इसी क्षेत्र का व्यक्ति है, जो कुछ दिन पहले लापता हुआ था. परिजनों ने मौके पर मिले कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि लेमरू इलाके में सुबह बकरी चराने गए ग्रामीणों की नजर नरकंकाल पर पड़ी. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को जब्त किया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी.
बताया जा रहा है मृतक लेमरू निवासी गनपत बैगा पिछले दो माह से लापता था और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मृतक के परिजन कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक