पकंज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. नक्सलियों ने बीती रात दो यात्री बस और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया था. इनमे से एक बस राजधानी ट्रेवल्स और दुबे ट्रेवल्स की थी. अब जली हुई राजधानी ट्रेवल्स की बस में एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. इस घटना की पुष्टि एएसपी गोरखनाथ बघेल ने की है.
घटना भांसी थानक्षेत्र की बताई जा रही है. आगजनी के बाद बस के अंदर नरकंकाल दिखने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. कंकाल की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. ना ही अब तक कोई भी इस शव की दावेदारी करने पहुंचा है. देर रात नक्सलियों द्वारा आगजनी के बाद कोई भी व्यक्ति बस में वापस नहीं गया था.
जब सुबह लोगों ने बस को करीब से जाकर देखा तो एक कंकाल बस के अंदर कंकाल पड़ा हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि भांसी थाना क्षेत्र के दुरली गांव के पास करीब 10 से 12 हथियारबंद नक्सलियों ने दो यात्री बस और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद मौके से फरार हो गए थे.