राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों के निर्दोष सिद्ध होने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस फैसले को सनातन धर्म और साधु-संतों के सम्मान की जीत बताया।
READ MORE: भोपाल में मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले पर जश्न: उमा भारती के बंगले पर आतिशबाजी, प्रज्ञा ठाकुर को बताया दुर्गा, आतंकवाद को धर्म से जोड़ने पर कांग्रेस ने कही ये बात
X पर पोस्ट करते हुए सीएम मोहन ने कहा कि मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना कांग्रेस की संकुचित मानसिकता पर करारा प्रहार है। ‘हिन्दू आतंकवाद’ जैसे नैरेटिव गढ़ने वाली कांग्रेस सदैव याद रखे, हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। यह निर्णय सनातन धर्म, साधु-संतों एवं भगवा को अपमानित करने वाले लोगों को कड़ा जवाब है। कांग्रेस को सभी सनातनियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
हेमंत खंडेलवाल ने भी फैसले पर जताई खुशी
मालेगांव ब्लास्ट केस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि 17 साल की पीड़ा, सामाजिक बहिष्कार और राजनीतिक प्रहारों के बाद, मालेगांव ब्लास्ट केस में माननीय न्यायालय ने सभी 7 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। यह फैसला कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के उस झूठे नैरेटिव को तोड़ता है, जिसने वोटबैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए न सिर्फ निर्दोषों को फंसाया, बल्कि पूरे हिंदू समाज की छवि को धूमिल करने का संगठित प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि “भगवा आतंक” जैसे आपत्तिजनक शब्द गढ़ने वालों के लिए यह फैसला एक सबक है। वोटबैंक की लालच में सत्य को दबाने की कोशिश करने वालों का पर्दाफाश हो चुका है। यह निर्णय साबित करता है कि सत्य अंत में जीतता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें