पंजाब के अमृतसर में बीते दिनों आर्म्स-NDPS मामलों के आरोपी के साथ पार्टी में गाते व नाचते दिखे पुलिस अधिकारियों पर डीजीपी पंजाब ने एक्शन लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने देर शाम आरोपी के साथ दिखे अमृतसर के 5 SHO को मलेरकोटला व मानसा ट्रांसफर कर दिया है। इन्हें जल्द नए स्टेशन पर जाने के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि अमृतसर के इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार, गगनदीप सिंह, धर्मिंदर और हरिंदर सिंह को बीते दिनों लाइन हाजिर कर दिया गया था। वहीं, देर शाम डीजीपी गौरव यादव के इन सभी इंस्पेक्टरों के दूसरे जिले में ट्रांसफर के भी आदेश आ गए।
गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार और गगनदीप सिंह को पटियाला रेंज के मलेरकोटला और धर्मेंद्र व हरिंदर सिंह को बठिंडा रेंज में मानसा भेज दिया गया है।
जिस कमल बोरी के साथ 5 इंस्पेक्टर व दो डीएसपी रैंक के अधिकारियों की वीडियो वायरल हुईं थी, उसके खिलाफ दर्ज आर्म्स एक्ट मामलों में अभी भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मामलों की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोरी के खिलाफ SSOC में दर्ज FIR 18 जो 2014 में दर्ज हुई, में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा आरोपी सट्टेबाजारी, आर्म्स एक्ट, NDPS, हत्या प्रयास आदि मामलों में पहले भी कई बार नामजद हो चुका है। इनमें से भी कई मामलों में वह बरी हो चुका है और कई अभी भी विचाराधीन हैं।
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा