पंजाब के अमृतसर में बीते दिनों आर्म्स-NDPS मामलों के आरोपी के साथ पार्टी में गाते व नाचते दिखे पुलिस अधिकारियों पर डीजीपी पंजाब ने एक्शन लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने देर शाम आरोपी के साथ दिखे अमृतसर के 5 SHO को मलेरकोटला व मानसा ट्रांसफर कर दिया है। इन्हें जल्द नए स्टेशन पर जाने के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि अमृतसर के इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार, गगनदीप सिंह, धर्मिंदर और हरिंदर सिंह को बीते दिनों लाइन हाजिर कर दिया गया था। वहीं, देर शाम डीजीपी गौरव यादव के इन सभी इंस्पेक्टरों के दूसरे जिले में ट्रांसफर के भी आदेश आ गए।
गुरविंदर सिंह, नीरज कुमार और गगनदीप सिंह को पटियाला रेंज के मलेरकोटला और धर्मेंद्र व हरिंदर सिंह को बठिंडा रेंज में मानसा भेज दिया गया है।
जिस कमल बोरी के साथ 5 इंस्पेक्टर व दो डीएसपी रैंक के अधिकारियों की वीडियो वायरल हुईं थी, उसके खिलाफ दर्ज आर्म्स एक्ट मामलों में अभी भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मामलों की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोरी के खिलाफ SSOC में दर्ज FIR 18 जो 2014 में दर्ज हुई, में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा आरोपी सट्टेबाजारी, आर्म्स एक्ट, NDPS, हत्या प्रयास आदि मामलों में पहले भी कई बार नामजद हो चुका है। इनमें से भी कई मामलों में वह बरी हो चुका है और कई अभी भी विचाराधीन हैं।
- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला मौन जुलूस, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा कानून बनाने पर दिया जोर
- Indore News: केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी आग की लपटें, चपेट में आया गोदाम
- मुनि श्री सुधाकर जी महाराज ने मानसिक तनाव को बताया युग की जटिल समस्या, तनाव प्रबंधन के बताए ये 5 सूत्र
- गैंगस्टर ने लिखी होमगार्ड बनने की स्क्रिप्ट: कानून की आंखों में धूल झोंककर 35 साल से कर रहा था नौकरी, जानिए कैसे खुली काली करतूत की पोल
- IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को आई हिटमैन की यादर रोहित शर्मा के लिए शेयर किया ये VIDEO