स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते, कोई भी रिकॉर्ड बन सकता है, और कोई भी रिकॉर्ड टूट सकता है, और इसीलिए क्रिकेट का ये खेल इतना रोमांचक है, जिसके दीवाने आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे। अभी हाल ही में एशिया कप के दौरान भारतीय महिला टीम ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, जहां एक टी-20 मुकाबले में मलेशिया की टीम को महज 27 रन पर ही ढेर कर दिया, और मुकाबला 142 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
भारत ने जीता मैच
इन दिनों महिला क्रिकेट टीम एशिया कप खेल रही है, जो टी-20 फॉर्मेट में चल रहा है, टूर्नामेंट का पहला ही मुकाबला आज कुआलालंपुर में खेला गया, मैच भारत और मलेशिया के बीच खेला गया, जहां भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। इस मैच में भारतीय टीम ने 142 रन की बड़ी जीत हासिल की।
भारत ने दिया 170 का टारगेट
टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 169 रन बनाए, टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज मिताली राज ने 69 गेंद में नाबाद नाबाद 97 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में मिताली राज ने 13 चौके और 1 सिक्सर लगाया, इसके अलावा स्मृति मंधाना 2 रन बनाकर आउट हो गईं, शहडोल की पूजा वस्त्रकार को भी इस मैच में प्रमोट किया गया और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जहां पूजा 13 गेंद में 16 रन ही बना सकीं, पारी में 3 चौके लगाए, इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर 32 रन बनाकर रन आउट हो गईं, दीप्ति शर्मा ने नाबाद 18 रन बनाए।
मलेशिया की गेंदबाजी
मलेशिया के गेंदबाज भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करने से नहीं रोक सके, मलेशिया के गेंदबाजों में हाशिम और जकारिया को 1-1 विकेट मिला।
मलेशिया की बल्लेबाजी
मलेशिया के सामने भारतीय टीम ने 170 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था, अगर बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की, तो भारतीय गेंदबाजों ने मलेशिया को 27 रन पर ही ढेर कर दिया, मलेशिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी अटैक सामने टिक नहीं सका,मलेशिया की टीम 13.4 ओवर में 27 रन बनाकर ढेर हो गई, मलेशिया के 6 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, भारतीय गेंदबाजों में पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, इसके अलावा अनुजा पाटिल, पूनम यादव को 2-2 विकेट मिले, और शिखा पांडे ने भी 1 विकेट अपने नाम किया। और इस तरह से भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के अपने पहले ही मुकाबले में 142 रन की बड़ी जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार बल्लेबाजी कर नाबाद 97 रन की पारी खेलने वाली मिताली राज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।