अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बेरोजगारों के लिए सरकार माली ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रही है। इसके तहत बेरोजगारों को माली विशेषज्ञों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्रोग्राम 25 दिनों का होगा। 10 वीं पास इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती आवेदन कर सकते है। एससी-एसटी के हितग्राहियों को भी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पात्रता होगी। 18 वर्ष से 40 वर्ष के आयु के बेरोजगार आवेदन कर सकेंगे। प्रशिक्षण निःशुल्क होगा और प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने आवेदन बुलाए है।

सरकार ने सिर्फ इसकी घोषणा की और प्रशिक्षण शुरू ही नहीं हुआ है और इसके पहले माली प्रशिक्षण पर सियासी हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों का मजाक बना कर रख दिया है। युवाओं को कैसे ठगा जाए बीजेपी इसके लिए रोज नए पैंतरे निकाल रही है।

सरकार बेरोजगारों को पेड़ पौधे लगाने की ट्रेनिंग देने चली है। कमलनाथ सरकार में बैंड बाजा बजाने के इंस्टिट्यूट खोलने का आदेश निकला था, तब बीजेपी ने आदेश को लेकर जोरदार हंगामा किया था। इनको देरी से समझ में आया कि हर तरफ से रोजगार आ सकता है। बेरोजगारों से ये मजाक BJP को भारी पड़ने वाला है। चुनावी साल होने के कारण BJP बेरोजगारों को नौकरी न देकर अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है।

सरकारी जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित करने पर विवाद: प्रतिमा हटवाने पहुंचीं इमरती देवी की ग्रामीणों से हुई नोकझोंक, महिलाओं ने चप्पल की माला पहनाने की दी धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus