मलकानगिरी : चार कट्टर माओवादियों ने अपना मन बदल लिया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर 8 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने छत्तीसगढ़ जिले के नारायणपुर थाने में मलकानगिरी सीमा पर आत्मसमर्पण किया।
जानकारी के अनुसार, कट्टर माओवादी द्वासी कैडर के थे। नारायणपुर एसपी ने बताया कि उन पर इनाम था।
एसपी ने प्रेस वार्ता में कहा, “पुलिस की आत्मसमर्पण के बाद की नीतियों से प्रेरित होकर कट्टर माओवादियों ने यह कदम उठाया। वे माओवादियों के कई हिंसक हमलों में शामिल थे।” उन्होंने आगे कहा कि, “इन माओवादियों को मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की मदद की जाएगी।”

कुछ दिन पहले 13 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें शीर्ष माओवादी नेता सीसीएम उदय के अंगरक्षक मुन्ना और सुखराम भी शामिल हैं। इन पर 5 लाख रुपए का इनाम था। प्रोत्साहन स्वरूप इन्हें 25-25 हजार रुपए दिए गए।
- अमेरिका को झटका! फ्रांस के साथ मिलकर भारत बनाएगा स्वदेशी स्टील्थ जेट इंजन
- धराली के बाद थराली : चमोली में फटा बादल, एक की मौत, एक लापता, कई घर तबाह
- रोहित-अय्यर बाहर, ये 2 खिलाड़ी बने ओपनर, प्रभसिमरन सिंह ने चुनी All Time IPL Playing 11
- पूर्णिया में ऑनर किलिंग, प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या, लड़की का परिवार फरार
- सरकार की पहल अब मिलेगा शुद्ध प्रोडक्ट: भोपाल में लगेगा पहला केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स मेला, शुद्धता और स्वाद का अनूठा संगम