मलकानगिरी : चार कट्टर माओवादियों ने अपना मन बदल लिया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन पर 8 लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने छत्तीसगढ़ जिले के नारायणपुर थाने में मलकानगिरी सीमा पर आत्मसमर्पण किया।
जानकारी के अनुसार, कट्टर माओवादी द्वासी कैडर के थे। नारायणपुर एसपी ने बताया कि उन पर इनाम था।
एसपी ने प्रेस वार्ता में कहा, “पुलिस की आत्मसमर्पण के बाद की नीतियों से प्रेरित होकर कट्टर माओवादियों ने यह कदम उठाया। वे माओवादियों के कई हिंसक हमलों में शामिल थे।” उन्होंने आगे कहा कि, “इन माओवादियों को मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की मदद की जाएगी।”

कुछ दिन पहले 13 माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें शीर्ष माओवादी नेता सीसीएम उदय के अंगरक्षक मुन्ना और सुखराम भी शामिल हैं। इन पर 5 लाख रुपए का इनाम था। प्रोत्साहन स्वरूप इन्हें 25-25 हजार रुपए दिए गए।
- अयोध्या बाईपास पर 8 लेन के लिए कटने जा रहे 8 हजार पेड़, विरोध में उतरी NSUI, पैदल मार्च में शामिल हुए जीतू पटवारी
- बड़ी खबर: ड्रग डीलर्स के निशाने पर राजधानी की न्यू ईयर पार्टियां, दूसरे राज्यों से हो रही सप्लाई, एक अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने दबोचा
- आईजी साहब! RPF स्टॉफ पूछ रहे हैं… हमसे क्या भूल हुई कि हमारी 12 घंटे ड्यूटी टाईम और चहेतो का कोई टाईम नहीं
- कोहरा बना कालः खड़े ट्रक से जा भिड़ी DCM, 2 मजदूरों की उखड़ी सांसें, फरार चालकों की तलाश में जुटी खाकी
- बिहार में नहीं रुक रहे अपराध, मोतिहारी में महिला की चाकू मारकर हत्या, आभूषण लूटकर बदमाश फरार, पुलिस कर रही मामले की जांच

