राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहेंगे! प्रदेश के नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में यह सुविधा मिलेगी। श्रम विभाग (Labour Department) के इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। इस संबंध में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
प्रदेश के नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। इस प्रपोजल में तीन शिफ्ट में काम करने का जिक्र है। स्टाफ पर आठ-आठ घंटे का नियम लागू होगा। सप्ताह में 48 घंटे का काम लिया जा सकेगा।
गेहूं उपार्जन में पिछड़ा MP: 80 लाख मीट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य, जानिए अब तक कितनी हुई खरीदी
7वां राज्य बनेगा MP
राज्य में अभी रात 10 बजे से लेकर 11 बजे तक ही दुकानें खुला रखने की व्यवस्था है। श्रम विभाग ने मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, इंडस्ट्रीज को चौबीस घंटे खोलने का प्रस्ताव तैयार किया था। इस प्रपोजल में प्रोडक्टिविटी और अर्थव्यवस्था ग्रोथ का जिक्र किया गया। यह फैसला अमल में लाया जाता है तो मध्य प्रदेश सातवां राज्य होगा।
इन राज्यों में 24 घंटे खुले रहते हैं बाजार
इससे पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में यह व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि पहले भोपाल-इंदौर जैसे बड़े शहरों में इसे पायलट प्रोजेक्ट की तरह लागू करने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब इसे पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ लागू करने की तैयारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक