बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने हाल ही में कमबैक किया है. अब तक वह अपने कमबैक को लेकर सुर्खियों में थीं, लेकिन अब एक नए मामले में उनका नाम सामने आ गया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) को सट्टेबाजी ऐप मामले में समन जारी किया है.

जिस सट्टेबाजी ऐप के लिए दोनों अभिनेत्रियों को चुना गया है, उसका नाम मैजिकक्वीन है. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के लगभग हर स्टार सोशल मीडिया पर इस सट्टेबाजी ऐप का जमकर प्रचार किया है. हाल ही में खबर आई थी कि इस ऐप के जरिए सट्टेबाजों ने करोड़ों रुपए गंवाए हैं, लेकिन अब मैजिकविन नाम का यह सट्टेबाजी ऐप केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के रडार पर आ गया है. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

मल्लिका शेरावत ने दिया जवाब

सूत्रों की मानें, तो मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने ईमेल के जरिए ईडी को अपना जवाब भेजा है. वहीं पूजा बनर्जी ईडी अहमदाबाद कार्यालय के पूछताछ में शामिल हुईं. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने दो बड़ी हस्तियों को भी समन भेजा है. इसके अलावा ईडी अगले हफ्ते 7 और सेलिब्रिटीज, टीवी एक्टर्स और कॉमेडियन को भी तलब कर सकती है. इस मामले में ईडी ने पिछले 6 महीने में देशभर में करीब 67 छापे मारे हैं. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

बता दें कि इसी साल अगस्त में ईडी ने इस मामले में दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु जैसे शहरों में छापेमारी की थी. यह आरोप लगाया जा रहा है कि वेबसाइट लाइव क्रिकेट मैचों और अन्य खेलों पर सट्टेबाजी जैसी कई अवैध गतिविधियों में शामिल है. यह वेबसाइट बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क के टी20 विश्व कप 2024 के कई लाइव मैचों का प्रसारण करती है. यह सब आम लोगों को अपनी वेबसाइट पर दांव लगाने के लिए लुभाने के लिए किया गया था.