बॉलीवुड की चका चौंध भरी जिंदगी को देखकर हर कोई इसे पाने की कोशिश में लग जाता है. किसी की किस्मत साथ दे देती है, तो किसी को नाकामियाबी ही हाथ लगती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि वह दिखने में जितनी अच्छी और मौजों से भरी है, उतनी बुरी और जीवन के लिए खतरनाक भी है. ठीक कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ हुआ है.

हाल ही में इंटरव्यू में मल्लिका ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बातें की हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया के एक ग्रुप पर उन्हें मेंटली टॉर्चर किए जाने का भी आरोप लगाया है. लोग सिर्फ उनकी बॉडी और ग्लैमर पर ही फोकस करते हैं, जबकि उनकी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की जाती है.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘इमरजेंसी’ से Kangana Ranaut ने अपने पहले लुक को किया रिवील, इस दमदार किरदार में आएंगी नजर …

एक्ट्रेस ने ‘मर्डर’ में अपने किरदार की तुलना ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण के रोल से की और कहा कि एक्ट्रेसेस को अपनी बॉडी पर अधिक विश्वास है. इस तरह की हलचल तब पैदा हुई थी, जब मैंने ‘मर्डर’ की थी. तब लोगों ने किस और बिकिनी के बारे में तरह-तरह की बातें की थीं. दीपिका पादुकोण ने ‘गहराइयां’ में जो किया, वह मैंने 15 साल पहले कर दिया था, लेकिन तब लोग बहुत छोटी सोच वाले थे.”

इसे भी पढ़ें – साल 2022 में बढ़ गई है लंबे समय तक चलने वाले परफ्यूम की मांग, ऐसा करने से देर तक रहेगी खुशबू …

मल्लिका शेरावत ने आगे कहा कि “मुझे आपको बताना चाहिए कि इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मेंटली टॉर्चर कर रहा था. यह लोग केवल मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात करते थे और मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं. मैंने ‘दशावतारम’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ और ‘वेलकम’ में काम किया, लेकिन किसी ने मेरी एक्टिंग के बारे में बात नहीं किया.”