Mallika Sherawat Rolls Royce Car Controversy: ऑटो डेस्क. बॉलीवुड की दुनिया और अफवाहें हमेशा साथ-साथ चलती हैं. कभी फिल्मों के सेट से, तो कभी एक्टर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें अक्सर सुर्खियां बन जाती हैं. इनमें से कुछ सच होती हैं, तो कुछ सिर्फ प्रचार या गॉसिप का हिस्सा निकलती हैं.

इन्हीं में से एक अफवाह मशहूर अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को लेकर भी फैली थी. यह मामला करीब 10 साल पुराना है, जब दावा किया गया था कि लक्ज़री कार कंपनी Rolls Royce ने मल्लिका को कार देने से मना कर दिया था. सवाल ये है कि क्या यह सच था या सिर्फ एक और झूठी कहानी? आइए जानते हैं.

Also Read This: E20 पेट्रोल से ठप हुई करोड़ों की Ferrari, सोशल मीडिया पर गडकरी को टैग कर मांगा जवाब

Mallika Sherawat Rolls Royce Car Controversy

Mallika Sherawat Rolls Royce Car Controversy

अफवाह की असलियत (Mallika Sherawat Rolls Royce Car Controversy)

इस अफवाह का सच खुद मल्लिका शेरावत ने बताया था. मशहूर एक्ट्रेस और टीवी होस्ट मंदिरा बेदी के टॉक शो The Love Laugh Live Show में जब उनसे यह सवाल पूछा गया, तो मल्लिका ने साफ कहा – “यह सिर्फ एक गपशप थी.”

मल्लिका ने हंसते हुए कहा कि उन्हें खुद इस अफवाह के बारे में पता नहीं था. उन्होंने बताया कि एक पत्रकार है, जो पटना या किसी और जगह से लगातार उनके बारे में झूठी खबरें लिखता था. उस पत्रकार की उनसे निजी नाराज़गी थी, क्योंकि वह गिफ्ट लेना चाहता था और मल्लिका ने उसके ऐसे व्यवहार में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया था.

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब उस पत्रकार ने उनके बारे में कोई झूठी खबर उड़ाई हो.

Also Read This: New RE Bike Price : GST घटने के बाद क्या Royal Enfield की मोटरसाइकिलें होगी सस्ती? एक क्लिक में जानें

क्या Rolls Royce सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों को ही कार बेचती है? (Mallika Sherawat Rolls Royce Car Controversy)

सोशल मीडिया पर Rolls Royce को लेकर भी कई तरह की बातें चलती हैं. कहा जाता है कि यह ब्रांड सिर्फ बेहद अमीर या खास लोगों को ही कार बेचता है.

लेकिन सच ये है कि Rolls Royce किसी और कार ब्रांड की तरह ही काम करती है. अगर आपके पास कार खरीदने लायक पैसे हैं, तो कंपनी आपको कार बेच देगी. कई बिजनेसमैन और फिल्मी सितारों के पास Rolls Royce की गाड़ियां इसकी गवाही देती हैं.

मल्लिका शेरावत और Rolls Royce (Mallika Sherawat Rolls Royce Car Controversy)

हालांकि मल्लिका शेरावत के पास Rolls Royce की पर्सनल कार नहीं है, लेकिन उन्हें कई मौकों पर इस ब्रांड की कारों के साथ देखा गया है.

  • एक मौके पर उन्हें काले रंग की Rolls Royce Dawn के साथ फोटो खिंचवाते देखा गया था. यह एक दो-दरवाजों वाली स्पोर्ट्स कूप कार का कन्वर्टिबल वर्जन है. कंपनी ने इस मॉडल को बंद कर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कूप Spectre लॉन्च करने का रास्ता साफ किया था.
  • मल्लिका को चांदी रंग की Rolls Royce Phantom Drophead कन्वर्टिबल के साथ भी देखा गया है. इसमें उन्होंने इसके मशहूर रियर-हिंग्ड दरवाजों के पास खड़े होकर फोटो खिंचवाई थी.

Also Read This: भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक बनी Tata Altroz, Bharat NCAP से मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

मल्लिका शेरावत का शानदार कार कलेक्शन (Mallika Sherawat Rolls Royce Car Controversy)

भले ही Rolls Royce उनकी पर्सनल गाड़ियों की लिस्ट में न हो, लेकिन मल्लिका का कार कलेक्शन किसी से कम नहीं है.

उनके पास Lamborghini Aventador SV जैसी दुर्लभ और महंगी सुपरकार है. यह अब तक की सबसे बोल्ड और दमदार कारों में से एक मानी जाती है.

  • इसमें 6.5-लीटर V12 पेट्रोल इंजन मिलता है.
  • यह इंजन 740 bhp की पावर और 690 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
  • Aventador SV सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है.
  • इसकी टॉप स्पीड करीब 350 किमी/घंटा है.

तो साफ है कि Rolls Royce वाली कहानी महज़ एक अफवाह थी, जिसे अभिनेत्री ने खुद नकार दिया. मल्लिका शेरावत आज भी अपनी फिल्मों और लक्ज़री कारों के कलेक्शन के लिए सुर्खियों में रहती हैं.

Also Read This: मारुति कारों पर GST का तोहफा: Alto से लेकर Invicto तक हुई भारी छूट, जानें नई कीमतें