अमृतांशी जोशी,भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी चर्चा और सियासत हो रही है. अध्यक्ष पद के दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे के भोपाल दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. दरअसल मल्लिकार्जुन PCC में वरिष्ठ नेताओं और निर्वाचित प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे. खड़गे मीडिया से भी मुखातिब होंगे और प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट से चर्चा कर समर्थन मागेंगे. एमपी से क़रीब 504 प्रतिनिधि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे.

80 साल के बुजुर्ग मल्लिकार्जुन को क्यों दौड़ाया जा रहा- नरोत्तम

मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. वो बुजुर्ग है, तो उन्हें क्यों दौड़ाया जा रहा है ? सबको पूरे परिणाम पता है कि अध्यक्ष कौन बनेगा. कांग्रेस के लोग भी अजीब काम करते हैं. किसी को दौड़ा रहे है, किसी को पुश अप लगवा रहे हैं. सिद्धरमैया को दौड़ा रहे है, क्यों सबको परेशान कर रहे हैं. पूरी जनता को मालूम है कि परिणाम क्या आने वाले है. बेवजह सबको परेशान ना करे.

Aamir-Kiara Ad Controversy: आमिर-कियारा के विवादस्पद ऐड में MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री, नसीहत देते हुए बोले- धार्मिक परंपरा और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखे

गुटका माफियाओं के खिलाफ भी चलाएंगे अभियान

मप्र में नशा मुक्ति अभियान की कार्रवाई को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अभियान को और तेज किया गया है. अभी तक 43000 लीटर शराब जब्त की गई है. जल्द ही गुटका माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाएंगे. सारे हुक्का लाउंज बंद किए जा चुके हैं. नशे के माफियाओं को एमपी में नहीं छोड़ा जाएगा.

BREAKING NEWS: राजा भोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मुंबई-भोपाल फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, दो घंटे रनवे पर खड़ी रही

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus