Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी जीवन पर निशाना साधा है। खरगे ने इस दौरान एक ऐसा बयान भी दिया, जिसको लेकर विवाद हो सकता है। खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार करार देते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मुझे भगवान ने पैदा किया है। शादी करने से बच्चा होता है। घर पर सोने से बच्चा पैदा नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा कि थोड़ी सीटें हमारी और आती तो हम सत्ता में होते और बीजेपी का तख्तापलट हो जाता।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में तालिबानी ड्रेस कोड! महिलाओं के शॉर्ट्स, स्लीवलेस और लेगिंग्स पहनने पर लगा बैन, लेकिन फिर…

दरअसल कांग्रेस-ओबीसी की तरफ से दिल्ली में 25 जुलाई को ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ आयोजित किया गया। सम्मेलन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Ullu, ALTT, बिग शॉट्स समेत 25 ऐप बैन, सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट दिखाने को लेकर मोदी सरकार ने लिया एक्शन, देखें पूरी सूची

सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। खरगे ने कहा कि हमें अधिकार के लिए लड़ना इसलिए जरूरी है, क्योंकि मांगने पर भी हमें अधिकार नहीं दिया जाएगा। हमको कभी संघर्ष करना पड़ता है, कभी ताकत दिखानी होती है, चुनाव के वक्त अपने उसूलों पर चलने वाले को चुनकर लाना होता है। OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी, जब OBC के लोग चुनकर आएंगे। मोदी जी खुद को OBC बोलते हैं, पहले वो अपर कास्ट में थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी कम्यूनिटी को OBC लिस्ट में डाल दिया। फिर उन्होंने अपनी चालबाजी शुरू की, OBC के लोगों के बीच बोलते हैं कि ‘भाईयों-बहनों मैं पिछड़ा वर्ग का हूं, मुझे सताया जाता है’ लेकिन.. अब वो सबको सता रहे हैं, और अब ये नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें:  थाईलैंड-कंबोडिया युद्धः शिव मंदिर के लिए दोनों देशों के बीच चल रहे तोप-गोले, Cambodia के पैगोड़ा पर Thailand ने बरसाए बम, अब तक 40 लोगों की मौत

उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं। झूठ बोलना ही उनका काम है। उन्होंने देश से झूठ बोला कि

  • हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी दूंगा
  • विदेश से कालाधन लाऊंगा, सबको 15-15 लाख दूंगा
  • किसानों को MSP दूंगा
  • बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ा दूंगा

नरेंद्र मोदी संसद तक में झूठ बोलते हैं। इसलिए हमें लोगों को समझाना चाहिए कि नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री देश, समाज का भला नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें: मालदीव में PM मोदी का स्वैगः ब्लैक चश्मे में ली धमाकेदार एंट्री, राष्ट्रपति मुइज्जू ने गले लगाकर किया स्वागत, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पूरी कैबिनेट रही मौजूद, देखें वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि RSS-BJP के लोग जहर बांटते हैं। ये लोगों को आपस में बांटने का काम करते हैं, लेकिन हमें एकजुट रहना है। हिम्मत के साथ कांग्रेस पार्टी का साथ देना है। जिस तरह से आजादी के समय लोगों ने साथ दिया था, वैसे ही अगर आप लोगों ने हमारा साथ दिया तो कांग्रेस पार्टी को कोई हिला नहीं सकता।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

राहुल गांधी जी पिछड़ों-वंचितों का साथ देते हैं

OBC की जाति जनगणना होनी चाहिए- ये कहने की हिम्मत सिर्फ राहुल गांधी जी ने दिखाई। इसलिए हम सभी को राहुल गांधी जी का साथ देना है। राहुल गांधी जी पिछड़ों-वंचितों का साथ देते हैं, उनका समर्थन करते हैं, उनके हक के लिए लड़तें हैं- ऐसे में आपको उनका साथ देना ही चाहिए।

यह भी पढ़ें: बायकॉट इंडिया से वेलकम मोदी तक… चीन परस्त मोहम्मद मुइज्जू ने टेके घुटने, मालदीव में आज भी उड़ रहे भारतीय हेलीकॉप्टर और सैन्य विमान

संसद में SIR को लेकर हंगामा

बता दें कि बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष ने संसद में काफी हंगामा किया है। संसद के मॉनसून सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार (25 जुलाई) को खरगे ने SIR लिखा हुआ एक पोस्टर फाड़ दिया और उसे कचरे में भी डाल दिया। खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से शादी की; एक गवर्नमेंट जॉब में, दूसरा विदेश में, भारत के इस राज्य में अभी भी है बहुपति प्रथा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m