Mallikarjun Kharge On Manusmriti: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनुस्मृति को लेकर विवादित बयान दिया है। खड़गे ने मनुस्मृति को जला देने की बात कही है। बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हजारों साल पहले मनुस्मृति में बांटा और तब से काटते आ रहे हैं। मनुस्मृति में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और अतिशूद्र में बांटा। PM नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। अगर मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए नागपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का जवाब देते हुए कहा- योगी के मुंह में राम है और बगल में छुरी है। योगी साधु की कपड़े में आते हैं और फिर बोलते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। बांटने वाले भी वो ही हैं और काटने वाले भी वो ही हैं।
खड़गे ने कहा कि अंबेडकर ने कहा था कि विद्या हासिल करो और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ो। लेकिन मोदी हमेशा बांटने की बात करते हैं। मोदी जी खुश है क्योंकि उन्हें चंदा मिलता है, लेकिन देश में गरीबों के पास खाने के लिए पैसे नहीं है। काम नहीं है, शिक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। अगर मोदी को एक होकर सेफ होना है तो मनुस्मृति को जलाना होगा।
कांग्रेस ने एक होकर काम किया
उन्होंने आगे कहा कि वोटों के लिए एक होना और वोटों के लिए बांटने की बात कांग्रेस नहीं करती है। कांग्रेस ने हमेशा एक होकर और एक रहकर काम किया है। इसलिए महात्मा गांधी ने अपने प्राण दे दिए। गांधी की हत्या करने वाले गोडसे इनकी विचारधारा वाला था। इंदिरा गांधी को भी इन्हीं की विचारधारा वालों ने हत्या की। हम एक रहना चाहते हैं तो गोलियां हमारे ऊपर ही चलती है। राजीव गांधी भी इस देश को एक रखना चाहते थे। उनकी भी हत्या कर दी गई। उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें