भुवनेश्वर : भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के संदर्भों को हटाकर भारतीय संविधान के मूल मूल्यों को कमज़ोर करने के प्रयासों का आरोप लगाया।
भुवनेश्वर में ‘संविधान बचाओ समावेश’ रैली को संबोधित करते हुए, खड़गे ने चेतावनी दी कि भाजपा शासन में दलितों, आदिवासियों और युवाओं के अधिकार लगातार खतरे में हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार हमारे संविधान से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को मिटाने की कोशिश कर रही है।”
खड़गे ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित तत्व ओडिशा में दलितों और यहाँ तक कि सरकारी अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “जब तक दलित, आदिवासी और युवा अपने अधिकारों के लिए प्रतिरोध और संघर्ष करना नहीं सीखेंगे, भाजपा उन्हें पूरी तरह से हाशिए पर धकेल देगी।”

केंद्र के आर्थिक दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए, खड़गे ने दावा किया कि कांग्रेस-काल की सरकारों ने जहाँ 160 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) स्थापित किए थे, वहीं भाजपा ने उनमें से 23 का निजीकरण कर दिया है। उन्होंने कहा, “वे जनता के पैसे से बनाई गई राष्ट्रीय संपत्तियों को बेच रहे हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष की यह टिप्पणी विपक्ष द्वारा प्रमुख राज्य चुनावों और 2026 के राज्यसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के तहत संवैधानिक मूल्यों के क्षरण का आरोप लगाने के व्यापक आख्यान के बीच आई है।
- धर्मांतरण पर बवाल : हिंदू संगठनों ने प्रार्थना सभा में ब्रेनवॉश का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- CG Crime News : फर्जी पुलिस बनकर आए शातिर, फिर हत्या की जांच का डर दिखाकर महिला से ठग ले गए सोने की चूड़ियां, जांच में जुटी पुलिस
- टेंशन फ्री होकर जाइए… काशी विश्वनाथ में सुरक्षा-सुविधा के लिए योगी सरकार ने किए सभी प्रबंध, रेड कार्पेट और पुष्पवर्षा से होगा श्रद्धालुओं-कांवड़ियों का स्वागत
- हरदा लाठीचार्ज पर सियासी घमासान: BJP MLA ने कहा- टाली जा सकती थी घटना, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कांग्रेस का षड्यंत्र
- भाजपा विधायक दल की बैठक: मानसून सत्र के लिए बनी रणनीति, विधायकों को शत-प्रतिशत उपस्थिति और मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ सत्र में आने के निर्देश