Mallikarjun Kharge On Amit Shah Mahakumbh Snan: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के महाकुंभ में डुबकी लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विवादितभरा तंज कसा है। अमित शाह के गंगा स्नान पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या? क्या डुबकी लगाने से रोजगार मिल जाएगा, क्या पेट को खाना मिल जाएगा? मोदी-शाह ने इतना पाप किया है कि 7 जन्म तो छोड़ो 100 जन्म तक स्वर्ग में नहीं मिलेगा। इनको लोगों के श्राप से नर्क ही मिलेगा।

‘मेरी शादी टूट गई, मैं दुल्हन को…,’ सैफ अली खान अटैक मामले में दुर्ग से हिरासत में लिए गए युवक का छलका दर्द, कहा- जिंदगी बर्बाद हो गया

दरअसल मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का आयोजन किया गया था। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा।

गुलाबी साड़ी वाली ‘भाभी जी’ का स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस, दूध सी सफेद कमर दिखाते हुए लगाए जोरदार ठुमके, खूबसूरती ऐसी कि आइना भी शर्मा जाए, वीडियो को देखने के बाद अपने सभी क्रश को जाएंगे भूल

कांग्रेस अध्यक्ष ने गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या? आपके पेट को खाना मिलता है क्या? मैं किसी की आस्था को ठेस नही पहुंचाना चाहता। किसी को दुःख हुआ तो माफी चाहता हूं। लोगों को खाना नहीं मिल रहा और ये लोग हज़ारों करोड़ खर्च कर डुबकियां लगा रहे हैं। डुबकी लगाने का कॉम्पटीशन चल रहा है। जब तक टीवी में अच्छे से फोटो नहीं आता है, तब तक डुबकियां लगाते रहते है। ऐसे लोगों से देश की भलाई नही होने वाली है। धर्म पर हम सभी की आस्था है।धर्म हम सभी के साथ है, लेकिन धर्म के नाम पर किसी समाज में गरीबों का शोषण होगा तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Waqf Bill: वक्फ संसोधन विधेयक को JPC की मंजूरी, 14 संशोधन पारित, बजट सत्र में संसद में होगा पेश, विपक्ष को झटका

मोदी-शाह को नर्क ही मिलेगा

खरगे ने आगे बोलते हुए पीएम मोदी और शाह पर विवादित बयान दे डाला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी और शाह ने इतना पाप किया है 7 जन्म तो क्या 100 जन्म तक स्वर्ग में नहीं जा सकते। इनको लोगों के श्राप से नर्क ही मिलेगा।

South China Sea: भारत बनेगा साउथ चाइना सी का नया ‘निजाम’!, इंडोनेशिया ने दिया ऑफर, ड्रैगन के माथे पर आया पसीना

समानता स्थापित करना बाबा साहब का लक्ष्य था

खरगे ने आगे कहा कि समाज में लोगों की समानता स्थापित करना बाबा साहब का लक्ष्य था और उसी लिए उन्होंने बहुत से कानून बनाए. उनको पूरी तरह से अगर किसी ने सपोर्ट किया तो वो पंडित नेहरू और महात्मा गांधी ने किया था। सपोर्ट के करने के बाद ही संविधान सभा के अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर बने थे। आप कुछ हासिल करना चाहते हैं तो आपको एकजुट होकर मेहनत करना चाहिए। जब तक आप एकजुट नहीं होगो तब तक मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

बैंकों में लावारिस पड़े हैं 78 हजार 213 करोड़ रुपये, कहीं ये आपके तो नहीं? जानें इन्हें अपना बनाने के लिए कैसे और कहां कर सकते हैं दावा

अमित शाह ने आज गंगा में लगाई डुबकी

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ पहुंचे और डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम योगी, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी संगम में स्नान किया। योगी और संतों ने शाह पर पानी डाला। करीब 10 मिनट तक संगम स्नान किया। शाह को संतों ने मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया। इस दौरान सीएम योगी ने रामदेव के साथ योग किया।स्नान के बाद शाह ने संगम पर परिवार के साथ पूजा की। इसके बाद शाह अक्षयवट पहुंचे। यहां से स्वामी अवधेशानंद के आश्रम में पहुंचे और भोजन किया। शाह के साथ उनके बेटे जय शाह भी परिवार के साथ रहें।

‘जन्नत’ की सैर अब वंदे भारत एक्सप्रेस से… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी Kashmir 1st Vande Bharat Express, वीडियो देखकर आपका दिल भारतीय होने पर करेगा ‘गर्व’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m