नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि अगर वह पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुने जाते हैं तो उदयपुर घोषणापत्र लागू करेंगे. ‘उदयपुर घोषणापत्र’ कई प्रस्तावों का संकलन है. इसे मई महीने में राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के ‘चिंतन शिविर’ में स्वीकृति दी गई थी.

खड़गे ने रविवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. कांग्रेस ने अपने तीन दिवसीय (13-15 मई) चिंतन शिविर के अंतिम दिन उदयपुर घोषणापत्र को स्वीकृति दी थी, जिसमें मांग है कि जाति जनगणना रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, MSP गारंटी अधिनियम के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डाला जाना चाहिए और यह कि पार्टी अन्य लोगों के अलावा 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित करेगी. यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए खड़गे ने कहा कि वह जहां भी प्रचार कर रहे हैं, उन्हें प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी सहयोगियों और नेताओं की मदद से उदयपुर में लिए गए फैसलों को लागू करने की कोशिश करूंगा.

खड़गे शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं जो पार्टी में बदलाव लाने का दावा कर रहे हैं. कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबह श्रीनगर में थे, जबकि थरूर मुंबई में थे, जहां उन्होंने प्रतिनिधियों से मुलाकात की. पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (CEA) ने कहा है कि 17 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए सभी राज्यों में 67 बूथ बनाए गए हैं.

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोगों के लिए कैंप बूथ

CEA के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, AICC में भी विशेष रूप से सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्य समिति के सदस्यों और उन सभी लोगों के लिए एक बूथ होगा, जिनके पहचानपत्र दूसरे राज्य के हैं, लेकिन दिल्ली में रह रहे हैं. अगर वे हमारे लिए दिल्ली में वोट करना चाहते हैं तो हम यहां भी व्यवस्था करेंगे, वे यहां AICC में भी वोट कर सकते हैं.

राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा में शामिल अन्य लोगों के लिए कैंप बूथ बनाया जाएगा. चुनाव 17 अक्टूबर को हर राज्य की राजधानी में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा. सभी मतपेटियों को AICC मुख्यालय लाया जाएगा. 19 अक्टूबर को मतगणना शुरू होगी और मतगणना समाप्त होते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :