शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ को ED और IT से डराने का कोशिश कर रहे हैं. अरे, छत्तीसगढ़ के लोग डरने वालों में से नहीं है, डरना आपको है. अगर मोदी के पास नोटों की गड्डी हैं, तो हमारे पास वोटों की शक्ति हैं. केंद्र सरकार फॉरेन एजेंट है. आरएसएस और बीजेपी सरकारी नौकरी पाने में लगी थी, हमने आज़ादी की लड़ाई लड़ी. यह बात कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने आम सभा में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कही.
आम सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज केंद्र की सरकार लोकतांत्रिक सरकार नहीं है, ये काम करने वाली सरकार नहीं है, ये सिर्फ डिटेक्टरशिप चलाती है. राहुल और मेरा भाषण संसद से काट दिया जाता है. हमने सिर्फ सरकार से हिसाब पूछा था. अदाणी की संपत्ति कुछ ही दिनों में हजारों करोड़ कैसे बढ़ जाती है. ऐसा कौन सा जादू है, जिससे अदाणी को इतना फायदा पहुंच रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से कहूंगा जो मंत्र आपने अदाणी को पढ़ाया, वो हमें भी बता दे कि आखिर 1 रुपए से 13 रुपया कैसे किया जाता है, और एक व्यक्ति के लिए पूरे देश को गिरवी रखा जाता है. हमारे देश के खून-पसीने के पैसे, गरीबों के पैसे, मध्यम वर्ग के लोगों का पैसा बैंक से खा लिया जाता है.
हम ऐसे लोकतंत्र में जहां आजादी नहीं
खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार कहती है कि न खाऊंगा, न खाने दूँगा. लेकिन हमारी संपत्ति दिन पर दिन बेचकर, अपने मित्रों के पास पैसा पहुँचाया जा रहा है. मोदी कहते हैं कि आज से करप्शन बंद, लेकिन देश मे बड़े-बड़े करप्शन हो रहे हैं. मोदी जी आप अडाणी के साथ देशभर में घूमे हैं. हम ऐसे लोकतंत्र में है, जिसमें जीने की, रहने की, और बोलने की आजादी नहीं है.
भूपेश बघेल ने आज साबित कर दिया
इसके पहले छत्तीसगढ़ की धरती में कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन हुआ है. छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को धन्यवाद देता हूं. इस प्रदेश में देशभर से 10 हजार काँग्रेस डेलीगेट्स आए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज साबित कर दिया है कि प्रदेश सरकार को कैसा काम करना चाहिए. राहुल, प्रियंका और सोनिया गाँधी ने जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं, और उनके भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक