Narendra Modi Shapath Grahan: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि खड़गे ने पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा करने के बाद ये फैसला किया है। भाजपा नेता प्रल्हाद जोशी ने शनिवार 8 जून की देर रात खड़गे को समारोह में आमंत्रित करने के लिए फोन किया था। खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में शपथ ग्रहण में भाग लेंगे।

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। मोदी ने इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था। बैठक में 4 पूर्व सीएम- राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए। मोदी के साथ ये आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

मोदी ने पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ली, 4 बार सीएम और 2 बार पीएम बने

नरेंद्र मोदी पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ले चुके हैं। इसमें उन्होंने 4 बार सीएम और 2 बार पीएम पद की शपथ ली। 2024 में मोदी 7वीं बार शपथ लेंगे। वे पहली बार चुनाव नतीजे आने के 5 दिनों के अंदर शपथ ग्रहण करेंगे। 2001 में गुजरात का सीएम बनने से लेकर 2019 में दूसरी बार पीएम बनने तक उन्होंने हर बार 6 से 10 दिनों में ही शपथ ग्रहण की है।

 नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट आ गई है। मोदी के साथ-साथ 40 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर व अर्जुन राम मेघवाल और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को फोन कर बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं।

अब तक किन नेताओं को फोन कर मंत्री बनने की जानकारी दी गईः-

सांसदपार्टी
अमित शाहबीजेपी
राजनाथ सिंहबीजेपी
नितिन गडकरी    बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया    बीजेपी
शिवराज सिंह चौहानबीजेपी
पीयूष गोयल    बीजेपी
रक्षा खडसे    बीजेपी
जितेंद्र सिंह    बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंहबीजेपी
मनोहर लाल खट्टर     बीजेपी
मनसुख मंडाविया    बीजेपी
अश्विनी वैष्णव    बीजेपी
शांतनु ठाकुरबीजेपी
जी किशन रेड्डीबीजेपी
हरदीप सिंह पुरीबीजेपी
बंडी संजयबीजेपी
शोभा करंदलाजेबीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टूबीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
किरेन रिजिजूबीजेपी
अर्जुन राम मेघवालबीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टूबीजेपी
सर्वानंद सोनोवालबीजेपी
शोभा करंदलाजेबीजेपी
श्रीपद नाइकबीजेपी
प्रह्लाद जोशीबीजेपी
निर्मला सीतारामनबीजेपी
नित्यानंद रायबीजेपी
कृष्णपाल गुर्जरबीजेपी
सीआर पाटिलबीजेपी
पंकज चौधरी    बीजेपी
सुरेश गोपी    बीजेपी
सावित्री ठाकुर बीजेपीबीजेपी
गिरिराज सिंहबीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावतबीजेपी
मुरलीधर मोहलबीजेपी
अजय टमटा बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधानबीजेपी
हर्ष मल्होत्राबीजेपी
बीएल वर्माबीजेपी
प्रताप राव जाधव  शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर    जेडीयू
ललन सिंह    जेडीयू
मोहन नायडू    टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानीटीडीपी
चिराग पासवान    एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी    HAM
जयंत चौधरी    आरएलडी
अनुप्रिया पटेलअपना दल (एस)
चंद्र प्रकाश (झारखंड)आजसू
एचडी कुमारस्वामीजेडी (एस)
रामदास आठवलेआरपीआई

Loser Ministers List: स्मृति ईरानी-अर्जुन मुंडा समेत MODI सरकार के 15 मंत्रियों ने चखा हार का स्वाद, जानें लिस्ट में कौन-कौन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H