नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपना पदभार संभालेंगे. पार्टी मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करेंगे. इसे भी पढ़ें : गोवर्धन पूजा पर भगवान कृष्ण की होती है पूजा, जानिए क्या है इसका महत्व और पूजा की विधि…
कांग्रेस में 24 साल बाद गांधी परिवार से अलग कोई नेता अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करने जा रहा है. पद ग्रहण करने से पहले खड़गे राजघाट, शांति वन, विजय घाट, शक्ति स्थल, वीर भूमि और समता स्थल जाकर पार्टी के दिवंगत नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करते ही मल्लिकार्जुन खड़गे पर जिम्मेदारियों का भारी बोझ होगा. इसमें सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति बनाना होगा. हिमाचल प्रदेश में भी वीरभद्र सिंह जैसे कद्दावर नेता नहीं होने की वजह से पार्टी के पास नेतृत्व का संकट है.
गुजरात में करीबन दो दशक से पार्टी सत्ता से बाहर है. इस बार पार्टी के पास अहमद पटेल जैसा कद्दावर नेता भी नहीं है, जिसकी वजह से नए नेताओं के साथ नए सिरे से योजनाओं को बनाने और उन्हें अमलीजामा पहनाने की मशक्कत करनी पड़ेगी. इसके अलावा राजस्थान जैसे राज्य जहां कांग्रेस सत्ता में है, वहां गुटबाजी को नियंत्रित रखने की भी बड़ी समस्या होगी.
पढ़ें ताजातरीन खबरें –
- ‘RJD का पूरा कुनबा राजनीति के आकाल मुत्यु का शिकार…’, मनोरमा देवी की जीत पर नीरज कुमार का राजद पर बड़ा हमला
- विजयपुर में कांग्रेस की जीत पर विधायक बाबू जंडेल का बड़ा बयान, कहा- रामनिवास रावत ने लोकतंत्र की हत्या की, जनता ने सिखाया सबक
- MahaYuti Press Conference: एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजीत पवार ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई फिर बोले- यह महायुति की रिकॉर्ड तोड़ जीत
- भोपाल में पुलिस अस्पताल का लोकार्पणः सीएम डॉ मोहन बोले- भगवान के बाद जीवन देना अस्पताल से ही संभव
- Majhawan By-Election Result 2024: मझवां में हर राउंड में बदला खेल, अंत में बीजेपी ने मारी बाजी, सुचिस्मिता मौर्य ने सपा को दी शिकस्त
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus