नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज अपना पदभार संभालेंगे. पार्टी मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करेंगे. इसे भी पढ़ें : गोवर्धन पूजा पर भगवान कृष्ण की होती है पूजा, जानिए क्या है इसका महत्व और पूजा की विधि…
कांग्रेस में 24 साल बाद गांधी परिवार से अलग कोई नेता अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करने जा रहा है. पद ग्रहण करने से पहले खड़गे राजघाट, शांति वन, विजय घाट, शक्ति स्थल, वीर भूमि और समता स्थल जाकर पार्टी के दिवंगत नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण करते ही मल्लिकार्जुन खड़गे पर जिम्मेदारियों का भारी बोझ होगा. इसमें सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति बनाना होगा. हिमाचल प्रदेश में भी वीरभद्र सिंह जैसे कद्दावर नेता नहीं होने की वजह से पार्टी के पास नेतृत्व का संकट है.
गुजरात में करीबन दो दशक से पार्टी सत्ता से बाहर है. इस बार पार्टी के पास अहमद पटेल जैसा कद्दावर नेता भी नहीं है, जिसकी वजह से नए नेताओं के साथ नए सिरे से योजनाओं को बनाने और उन्हें अमलीजामा पहनाने की मशक्कत करनी पड़ेगी. इसके अलावा राजस्थान जैसे राज्य जहां कांग्रेस सत्ता में है, वहां गुटबाजी को नियंत्रित रखने की भी बड़ी समस्या होगी.
पढ़ें ताजातरीन खबरें –
- नगर विकास मंत्री एके शर्मा पहुंचे बाराबंकी: छठ घाटों का लिया जायजा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
- Sharda Sinha Passes Away: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- अनोखा मामला: जिला अस्पताल में 7 दिन में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म, हैरान हुए डॉक्टर, बोले- 30 सालों में पहली बार ऐसा देखा
- CG में रिश्तों का खून! छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
- Gujarat: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus