रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार की देर रात हुई, लेकिन बैठक बाद भी किसी एक का नाम सीएम पद के उम्मीदवार के लिए तय नहीं हो पाया. जिसके बाद अब मालिककार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी पर फैसला करने के लिए छोड़ दिया है. इसी के साथ आज मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएल पुनिया और ताम्रध्वज साहू भी दिल्ली रवाना हो गए है. छत्तीसगढ़ में सिर्फ भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में से किसी एक के नाम पर ही मुख्यमंत्री पद के लिए मुहर लगनी है.
राहुल गांधी जल्द करेंगे फैसला
इस दौरान मालिककार्जुन खड़गे ने कहा कि विधायकों की राय लेने के बाद उसकी रिपोर्ट राहुल गांधी को देंगे. जितनी जल्दी हो सके राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में सीएम उम्मीदावर का फैसला कर देंगे.
भूपेश को आलाकमान का फैसला मंजूर
भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो भी फैसला लेगा वो हमें मंजूर होगा. हम सब यहां एक है. किसी के खिलाफ कोई नारेबाजी नहीं होगी. कोई मतभेद नहीं है. जल्द ही फैसला आ जाएगा.
सीएम को लेकर नहीं होगा किसी के खिलाफ नारेबाजी
वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि नारेबाजी किसी के खिलाफ नहीं होना चाहिए, बल्कि पक्ष में होना चाहिए. आलाकमान का जो भी फैसला होगा उसे मानना ही पड़ेगा. इंतजार 12 घंटों से भी कम है. आज शाम तक फैसला आ जायेगा.