सुप्रिया पांडे,रायपुर। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 8 जून से मॉल खोलने की इजाजत दी गई है, जिसकी तैयारियां जोरों पर है. रायपुर में भी मॉल खोलने की व्यवस्था को लेकर मैग्नेटो मॉल, 36 मॉल समेत तमाम मॉल्स को खोलने की तैयारी की जा रही है. मॉलों को खोलने पर व्यवस्था कैसी होगी इस पर ध्यान रखा गया है. राज्यभर के मॉल 8 जून से खोले जा सकेंगे. पहला लॉकडाउन 25 मार्च को लागू हुआ था, तब से मॉल्स बंद हैं.

मैग्नेटो मॉल के जनरल मैनेजर राज कुजुर ने बताया कि शॉपिंग सेक्टर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा एक गाइडलाइन जारी की गई है. लिफ्ट में केवल 4 लोगों प्रवेश दिया जाएगा. अल्टरनेट पार्किंग को बंद कर दिया गया है. मॉल में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मॉल के अंदर लिमिटेड लोगों के प्रवेश की अनुमति दी गई है. यदि भीड़ बढ़ती है, तो मॉल में एंट्री बंद कर दी जाएगी. साथ ही प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. हर रोज लगभग 3 से 4 बार मॉल को सेनिटाइज किया जाएगा. सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

इस संबंध में एजाज ढेबर ने कहा कि जिस तरीके से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को खोलने से पहले पूरी तैयारी के साथ खोला गया. उसी तरह मॉल को भी सेनिटाइज कर खोला जाएगा. मॉल में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना होगा. जिस तरह से एयरपोर्ट में नगर निगम के आला अधिकारी ध्यान रख रहे है, उसी तरह से मॉल में भी ध्यान देंगे.