शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में कुपोषण का मामला उठाया है। कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ रहे कुपोषण को लेकर शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है और कहा कि 25 विधायक खरीदकर सरकार बना सकते हैं लेकिन बच्चों को संतुलित आहार नहीं दे सकते।
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट कर कहा, “कुपोषण की चपेट में मध्यप्रदेश। 8 महीने में प्रदेश में 31000 बच्चे कुपोषित। शिवराज जी, ये है आपके 17 सालों के राज का हासिल। 25 विधायक ख़रीदकर सरकार बना सकते हैं, लेकिन बच्चों को संतुलित आहार नहीं दे सकते।”
इसे भी पढ़ें ः MP में कुपोषण : 8 महीने में 31 हजार बच्चे कुपोषित, कांग्रेस ने कहा- विधायक खरीद सकते हैं लेकिन बच्चों को संतुलित आहार नहीं दे सकते
कुपोषण की चपेट में मध्यप्रदेश,
—*8 महीने में प्रदेश में 31000 बच्चे कुपोषित;*शिवराज जी,
ये है आपके 17 सालों के राज का हासिल ❓*25 विधायक ख़रीदकर सरकार बना सकते हैं, लेकिन बच्चों को संतुलित आहार नहीं दे सकते।* pic.twitter.com/veXJYyOutV
— Syed Zaffar (@SyedZps) September 7, 2021