मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को ITBP स्टेडियम सीमा द्वार, देहरादून में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय माल्टा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों से आए कृषकों से मुलाकात कर माल्टा और नींबू की खटाई का स्वाद लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में माल्टा उत्पादन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में ठोस पहल करते हुए माल्टा मिशन शुरू करने की घोषणा की गई है, जिसके माध्यम से माल्टा के उत्पादन, विपणन और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस मिशन से पहाड़ी क्षेत्रों के कृषकों की आय में वृद्धि होगी और स्थानीय फलों को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी.

इसे भी पढ़ें : अंकिता भंडारी हत्याकांड : बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम से जुड़े वीडियो के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, 24 घंटे के भीतर कंटेंट हटाने का दिया आदेश

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार माल्टा के साथ-साथ कीवी, सेब, आडू, पुलम, नींबू प्रजाति के फल और अन्य स्थानीय फलों के उत्पादन को भी बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि माल्टा महोत्सव जैसे आयोजन, किसानों को सीधे उपभोक्ताओं और बाजार से जोड़ने का कार्य करते हैं.