शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 3 महीने बचे है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी माहौल गर्म होते जा रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

MP पटवारी भर्ती परीक्षा: भोपाल के शिकायतकर्ता आज जांच आयोग के सामने पेश करेंगे सबूत

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले हफ्ते मध्य प्रदेश के मालवा और विंध्य में दौरे पर आ रहे है। यहां पर केजरीवाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

टिकट स्पेशल, मिशन-2023: BJP के दिग्गज नहीं कर पाएंगे अपनों का भला, अधर में अटकी सियासी लाॅन्चिंग, पढ़िए बीजेपी-कांग्रेस की वंशवाद पॉलिटिक्स

ग्वालियर और भोपाल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना चुनावी दौरा कर चुके है। वहीं अब 20 अगस्त को केजरीवाल का अगला दौरा होगा। अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर मध्यप्रदेश संगठन को सहमति मिली है। हरी झंडी मिलने के बाद ही मध्य प्रदेश आप संगठन विंध्य और मालवा में दौरा कराने की तैयारी में है।

जनता से किए वादे नहीं निभा पाई बीजेपी-पंकज
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंकज सिंह का बयान सामने आया है। पंकज सिंह ने कहा कि एमपी में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी पिछले कई सालों से जनता से किए गए वादे नहीं निभा पाई है। पिछली बार जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था। पर
विधायकों के बिक जाने से एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आ गई।

पंकज सिंह ने आगे कहा कि जितने घोषणा पत्र कांग्रेस और बीजेपी बनाती है, वो केवल चुनावी होते हैं। हमने दिल्ली में घोषणाओं को पूरा करके बताया है। हमने दिल्ली में जो कहा वो पूरे किया है। ऐसे ही पंजाब में भी हमने बिजली और पानी की समस्या से निजात दिलाया।
उन्होंने कहा कि मप्र में जनता जिस बदलाव का इंतजार कर रही है।

पंकज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 अगस्त को रीवा आएंगे। यहां वे जन संवाद करेंगे। इसके साथ ही रैली, टाउन हॉल मीटिंग जैसे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही केजरीवाल एमपी में बड़ी गारंटी की घोषणा करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus