Tej Prataya Yadav Case: लालू परिवार में बीते दो दिनों से तेज प्रताप यादव और उनके रिलेशनशिप को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां, पूरा विपक्ष लालू परिवार पर महिलाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहा है. वहीं, कल खुद तेज प्रताप यादव का परिवार उनके खिलाफ हो गया. एक तरफ लालू यादव ने उन्हें परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया. जबकि तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह उनके निजी जीवन का मामला है. उन्हें इससे कोई मतलब नहीं. वहीं, अब तेज प्रताप यादव के बड़े मामा साधु यादव ने तेज प्रताप के रिलेशन को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है, जो पूरे परिवार को कटघरे में खड़ा कर रहा है.

मामा साधु ने खोल दी तेज प्रताप की पूरी कुंडली

तेज प्रताप यादव के इस हरकत से गुस्से में लाल हुए मामा साधु यादव ने तो तेज की पूरी कुंडली ही खंगाल कर रख दी है. उन्होंने यह दावा किया है कि सिर्फ अनुष्का यादव ही नहीं तेज प्रताप का कई और लड़कियों के साथ अवैध संबंध रहा है. साधु यादव ने कहा है कि यह कोई नई बात नहीं है. वह तो खगौल के एक कायस्त समाज की लड़की को भी रखे हुए थे.

उन्होंने यह भी कहा कि, लालू प्रसाद यादव ने उस लड़की को 10 नंबर में बुलाकर उसको 5 करोड़ रुपये दिए थे और दिल्ली के कनॉट प्लेस में फ्लैट दिलवाया था. वहीं वह लड़की रहती है उसका भाई का नौकरी करता है. उन्होंने आगे कहा कि, उसका यह सब चीज तो बहुत पहले से चल रहा है. उन्होंने एक और खुलासा किया कि पटना के मुसलहपुर में एक यादव लड़की से भी इसका संबंध था. पूरे पुलिस महकमा से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक यह सब बात जानते हैं कि उसकी क्या करतूत है और इस लड़की के चलते ही ऐश्वर्या को डिवोर्स दिया था.

तेजस्वी और बहन राबड़ी देवी को भी नहीं छोड़ा

साधु यादव ने कहा कि, दरोगा राय की पोती से राबड़ी देवी का क्या विवाद हुआ था. यह सारा बिहार और देश जनता है. वह सब को मैनेज करके दूसरे बेटे की शादी की, लेकिन एक बेटा तो सत्यानाश करवा ही दिया दूसरा बेटा भी सत्यानाश कर दिया. यह लोग समाज में यही करता रहेगा तो घर के अन्य लोगों का शादी कैसे होगी. ये सब शादी करेगा, छोड़ेगा, शादी करेगा और छोड़ेगा तो क्या इज्जत रहती है. दूसरे के बच्चे को भी शादी विवाह करना रहता है.

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि हम पूरे यादव समाज के लिए सवाल करते रहे हैं और मेरा यही कहना है कि किसी गरीब यादव लड़की से विवाह कर लेता और इसी लड़की से किया तो डंके की चोट पर बाजा बजा करके करता, कार्ड बांट करके करता कोई आरोप नहीं लगता. गौरतलब है कि साधु यादव के रिश्ते अब राजद परिवार से अच्छे नहीं है. वह समय-समय पर लालू परिवार पर आरोप लगाते हुए हमलावर रहते हैं.

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के बिगड़े बोल, लालू के परिवार को बताया चरित्रहीन, कहा- दुनिया को कोई ऐसा अवगुण नहीं, जो इस परिवार में….