संदीप भम्मरकर/धर्मेंद्र यादव, भोपाल/निवाड़ी। निवाड़ी जिले के हिस्ट्रीशीटर शंकर सिंह ठाकुर के अवैध कब्जे पर मामा का बुलडोजर चला है। बदमाश और भू-माफिया शंकर सिंह चोमो ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर दुकान बना लिया था। आरोपी दुकानों को बेचने की फिराक में था। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया। हिस्ट्रीशीटर शंकर सिंह पर विभिन्न थानों में 13 से अधिक मामले दर्ज है। इसके खिलाफ कई थानोंं में एससी/एसटी एक्ट और धारा 327 के तहत मामला दर्ज है।

थाने पहुंची महिला ने कहा- सर मैंने दूसरी शादी कर ली है, बच्चे को पहले पति के हवाले करने आई हूं, एक माह पहले पति को छोड़कर बच्चा साथ लेकर भाग गई थी महिला

जानकारी के मुताबिक शंकर सिंह ठाकुर पिता सुमेर सिंह निवाड़ी जिले के चोमो का रहने वाला है। शंकर सिंह ठाकुर जिले में गुंडा, बदमाश और भू-माफिया है। शंकर सिंह ठाकुर ने चोमो मुख्य बाजार की शासकीय जमीन पर भाई-भतीजे के साथ मिलकर शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया था। आरोपी ने कब्जा करने के बाद शासकीय जमीन पर 6 दुकान बना लिया था। इसके बाद दुकानों को बेचने की फिराक में था। इसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को ढाह कर कब्जे से मुक्त कराया।

पंडित बोला बहू की 5 बेटियां होंगी: दो बेटी की जन्म के बाद ससुराल वाले करने लगे प्रताड़ित, अब घर से भगा रहे, बच्चों के साथ थाने पहुंची पत्नी, CG की लक्ष्मी की MP में हुई है शादी

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार शंकर सिंह चौमो ने 1 अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी इसको लेकर थाना पृथ्वीपुर में हाल ही में मुकदमा पंजीबद्ध हुआ है हालांकि शंकर सिंह चोमू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस लगातार शंकर सिंह चोमू की तलाश कर रही है।

म्मी-पापा के सामने जिंदा जली दो बच्चियांः देर रात झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम की मौत, मृतिका के पिता ने बहन और जीजा पर आग लगाने का लगाया आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus