ममता बनर्जी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने का स्वागत किया . बंगाल की सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि इससे चुनाव में मदद मिलेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से मैं खुश हूं. ममता बनर्जी ने X पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल मिल गई है. मौजूदा चुनाव के लिहाज से इस फैसले से काफी मदद मिलेगी.’ सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने की छूट देते हुए अंतरिम बेल दी है. इसका मतलब है कि लोकसभा चुनाव कैंपेन में शामिल होंगे.
ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के अच्छे रिश्ते माने जाते हैं. दिल्ली यात्रा के दौरान कई बार ममता बनर्जी की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हो चुकी है. यही नहीं पिछले दिनों जब TMC के सांसदों ने दिल्ली में धरना दिया था तो आम आदमी पार्टी के नेता भी उनके समर्थन में पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद अब दिल्ली समेत कई राज्यों में विपक्ष का उत्साह बढ़ सकता है. खासतौर पर दिल्ली, गुजरात, गोवा और पंजाब जैसे राज्यों में अरविंद केजरीवाल प्रचार के लिए पहुंचेंगे.
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है. ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है. एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!
दिल्ली में मतदान 25 मई को है और 1 जून को पंजाब में मतदान होने वाला है. अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल मिलने से आम आदमी पार्टी को चुनाव प्रचार करने में फायदा मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक