पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में शहीद दिवस रैली में बड़ा हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में SIR जैसा कुछ भी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी कांग्रेस और लेफ्ट एकजुट है। ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम बंगाल के बेटे हैं हम यूपी और बिहार ने नहीं आए हैं। हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे। धर्म का इस्तेमाल राजनीति के नहीं होना चाहिए। 2026 में लोग उन्हें कैंप में भेज देंगे। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 2026 के बाद ये भी जय बांग्ला कहेंगे? हालांकि बीजेपी ने टीएमसी की शहीद दिवस रैली पर कटाक्ष किया है। पार्टी ने कहा है कि 2026 में बीजेपी खुद शहीद हो जाएगी।

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की सिफारिश; 145 सांसदों का लेटर, विपक्ष भी साथ

बीजेपी वाले बोलेंगे जय बांग्ला

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहले भाजपा वाले ‘जय श्री राम’ कहते थे, लेकिन आज वे ‘जय मां दुर्गा’, ‘जय मां काली’ कह रहे हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए मैं उनसे ‘जय बांग्ला’ कहलवाऊंगा। 10 महीनों में वे ‘जय बांग्ला’ कहने लगेंगे। इस बार हम संसद में बंगाली में बोलेंगे। देखते हैं हमें कौन रोकता है। बनर्जी ने कहा कि भाजपा दो ‘ई’ चला रही है। मतदाताओं पर EC और विपक्षी नेताओं पर ED। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1993 में कई युवाओं की मौत की याद में आयोजित रैली को संबोधित किया। तब पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी जो मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र को एकमात्र आवश्यक दस्तावेज़ बनाने की मांग कर रहे थे।

पीएम मोदी ने संसद भवन में की हाई लेवल मीटिंग : नड्डा, राजनाथ व शाह समेत ये वरिष्ठ बीजेपी सांसद रहे मौजूद, संसद सत्र के दौरान रणनीति पर हुई चर्चा

मजूमदार ने किया पलटवार

ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के हमले पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शहीद दिवस के नाम पर ममता बनर्जी हर साल वहां एक सालाना जश्न करती हैं। कोलकाता में हर जगह ममता बनर्जी की हंसती हुई तस्वीर लगी है। आपको शहीद का मतलब तो पता होगा? शहीद की तस्वीर कहीं नहीं मिलेगी केवल ममता बनर्जी की तस्वीर मिलेगी। उस दिन ममता बनर्जी तो शहीद नहीं हुई थी जो शहीद हुए थे उनकी तस्वीर होनी चाहिए थी।

बांग्लादेश एअर फोर्स का F-7 प्लेन क्रैश, कई लोगों की मौत की आशंका ; रिक्शे पर अस्पताल पहुंचााए गए घायल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m