Mamata Banerjee Attack On Amit Shah: चुनाव आयोग (election Commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वोटर लिस्ट के एसआईआर (SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ममता बनर्जी ने एसआईआर को वोटिंग के अधिकार को छीनने की प्रक्रिया तक कहा। उन्होंने एसआईआर को ‘वोटबंदी’ करार देते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर निशान साधा है। ममता ने कहा कि अमित शाह तो मेरा गला काट सकते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग और अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सब एक साजिश के तहत कराया जा रहा है। चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। सरकार एसआईआर को आम लोगों पर नोटबंदी की तरह वोटबंदी थोप रही है।
दो दिन के सिलीगुड़ी दौरे पर ममता बनर्जी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2 महीने में एसआईआर का काम पूरी तरह नामुमकिन है। सरकार एसआईआर को आम लोगों पर नोटबंदी की तरह थोप रही है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप मेरा गला काट सकते हैं, जेल भी भेज सकते हैं, लेकिन राज्य के एक अभी असली वोटर का नाम मत काटिए। अगर आप ऐसा करते हैं विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर यह गलत काम कर रहा है। सरकार को डर है कि अब जनता उनके झूठ को पकड़ रही है। बस इसीलिए अब एसआईआर के जरिए वोट चोरी की जा रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार जानबूझकर अधिकारियों को व्यस्त रख रही है ताकि वे 3 महीने तक काम न कर सकें. अगर देखा जाए तो यह एक तरह से सुपर इमरजेंसी है।
राज्य के लोगों को बदनाम करने की साजिश
ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी अब भी इस बात पर कायह है कि एसआईआर को रोका जाना चाहिए। यह पूरी प्रक्रिया राज्य के लोगों को बदनाम करने की कोशिश की है। एसआईआर के दौरान राज्य में इतने सारे लोग मर गए, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से भी एक भी शोक संदेश नहीं आया। देखा जाए तो चुनाव आयोग पूरी तरह केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। केंद्र सरकार ही चुनाव आयोग को टास्क दे रहा है जिसे वह बारी-बारी से पूरा कर रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
घुसपैठियों पर अमित शाह पर बोला हमला, मांगा इस्तीफा
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि सरकार बिहार में घुसपैठियों की बात करती है। गृह मंत्री बार-बार इसका जिक्र करते हैं। बिहार चुनाव के हर भाषण में उन्होंने इस बारे में बार-बार बोला है। अब एक बात बताइए, बिहार में तो आपकी सरकार है। इसके बाद घुसपैठिए वहां घूम रहे हैं। ऐसे में आपको गृह मंत्री होने के नाते अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि देश की अंदरूनी सुरक्षा, बॉर्डर, CRPF, BSF आपकी जिम्मेदारी है।
चुनाव आयोग ने कर रहा चुनाव से पहले SIR
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसके पहले राज्य में मार्च अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल समेत देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

