Mamata Banerjee Attack On Congress: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद कांग्रेस (Congress) पर निशाना निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव (Delhi Election) के नतीजों का बंगाल में कोई असर नहीं पड़ेगा. ममता ने कहा “हम अपने दम पर दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. कांग्रेस के पास यहां कुछ भी नहीं है. हम अपने दम पर जीत हासिल करेंगे.”

शादी से पहले सब्र का इम्तिहान… खुद की बारात पकड़ने दूल्हे ने लगाई दौड़, VIDEO वायरल होते ही मीम्स की आई बाढ़

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर इंडिया गठबंधन को लेकर गठबंधन के दलों में जंग छिड़ गई है. दिल्ली में केजरीवाल की हार का कारण कांग्रेस और आप का अलग-अलग चुनाव लड़ना माना जा रहा है. ऐसे में अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर हमला बोला है.

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, शो से हटाएंगे कंट्रोवर्शियल पार्ट, इंडियाज गॉट लेटेंट में दिया था विवादित बयान

ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल के अंदर कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. बीजेपी का मुकाबला करने के लिए टीएमसी अकेली ही काफी है. “हम अपने दम पर दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. कांग्रेस के पास यहां कुछ भी नहीं है. हम अपने दम पर जीत हासिल करेंगे.”

मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के समर्थकों के खिलाफ चलाया ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ अभियान पूरे देश में जारी रहेगा जब तक…

दरअसल बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज सोमवार (10 फरवरी, 2025) को विधानसभा में अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की. चर्चा के दौरान उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का अगले साल होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

तिरुपति लड्‌डू विवाद: CBI जांच में बड़ा खुलासा, टेंडर प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी, 4 गिरफ्तार

‘बीजेपी को टक्कर देने के लिए टीएमसी सक्षम’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ” विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी. इस दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बंगाल में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ही काफी है. ममता ने दिल्ली चुनाव को लेकर आगे कहा, आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में कांग्रेस की मदद नहीं की और कांग्रेस ने हाल ही में हुए चुनावों के दौरान दिल्ली में आम आदमीं पार्टी की मदद नहीं की.” 

समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ने वाली है मुश्किलें, CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘अश्लीलता के लिए…’

‘आप और कांग्रेस में गठबंधन से अलग परिणाम होता

हालांकि मिली जानकारी के अनुसाा टीएमसी प्रमुख ने ये भी माना ​​है कि अगर दोनों पार्टियों ने मिलकर काम किया होता तो नतीजे अलग होते. एक टीएमसी विधायक ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस को लगभग 5 प्रतिशत वोट मिलने से नतीजों पर फर्क पड़ा. अगर कांग्रेस ने थोड़ा और लचीलापन दिखाया होता और आाप के साथ चुनावी समझौता कर लिया होता तो नतीजे अलग होते.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m