वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तनाव का माहौल है. मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिला बीतें 4 दिनों से हिंसा में जल रहा है. इसके अलावा मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसक प्रदर्शन किए गए. राज्य में हिंसा भड़काने को लेकर अब तक 118 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून बंगाल में लागू नहीं होगा.

मनरेगा फर्जीवाड़ा: साड़ी पहनकर काम करने पहुंचे पुरुष, महिलाओं के नाम पर किया गजब का फर्जीवाड़ा, सच जानकर हैरान रह गई महिलाएं

सीएम ममता ने अपने एक्स में पोस्ट कर लिखा, सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें. धर्म के नाम पर कोई अधार्मिक व्यवहार न करें. हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति के लिए दंगे न भड़काएं. जिस कानून के खिलाफ लोग आंदोलन कर रहे हैं, वह हमने नहीं बनाया है. यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है इसलिए केंद्र सरकार से जवाब मांगा जाना चाहिए.

राज्यपाल की तरह राष्ट्रपति के लिए भी दी समय सीमा; ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

बता दें कि, हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में घायल एक युवा को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. राज्य बीजेपी ने ममता बनर्जी की सरकार की निंदा करते हुए कहा कि अगर सरकार स्थिति को संभालने में असमर्थ है, तो उसे केंद्र से मदद मांगनी चाहिए. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “यह एक पूर्व नियोजित हिंसा थी, जो लोकतंत्र और शासन पर हमला है.”

भूकंप के झटको से कांपा पाकिस्तान, घरों से बाहर भागे लोग, रिक्टर स्केल पर 5.8 थी तीव्रता

वहीं हिंसा को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुटी से 70 और समसेरगंज से 41 लोगों को हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किया गया है.” मुर्शिदाबाद में सबसे खराब स्थिति रही, जहां प्रतिबंध लागू की गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. पुलिस के मुताबिक, सबसे ज्यादा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और हिंसा वाले स्थानों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एक अधिकारी ने कहा कि सुती और समसेरगंज इलाकों में गश्त जारी है. इन इलाकों में किसी को भी कहीं भी इकट्ठा होने की छूट नहीं है. हम कानून और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने के किसी भी प्रयास की अनुमति नहीं देंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m