मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है। रानीतराई के ग्राम खर्रा में सुबह मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई, जहां हनुमान मंदिर के चौखट पर किसी कलयुगी मां ने अपने दो दिन की दुधमुंहे मासूम बच्ची को छोड़ दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुबह सैर करने निकले युवाओं ने मंदिर के पास रोने की आवाज सुनी और जब पास जाकर देखा तो कपड़ों में लिपटी हुई एक नवजात शिशु रो रही थी। इसके बाद युवाओं ने प्राथमिक तौर पर इसकी सूचना गांव के लोगों को दी और उसे ठंड से बचाने की कोशिश की। आसपास पूछताछ की गई, लेकिन बच्ची के परिजनों का पता नहीं चला।

बच्ची के मां-बाप की पतासाजी कर रही पुलिस

ग्रामीणों ने रानीतराई थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लेकर उसे जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टर बच्ची का स्वास्थ परीक्षण करने के साथ उसकी देखभाल कर रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले पर आसपास के गांव में बच्ची के मां-बाप की पतासाजी की जा रही है।