CM Mamata Banerjee: सीएम ममता बनर्जी ने अपने नेताओं और चहेते नौकरशाहों को कानूनी विवादों से बचाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहीं हैं। ये खुलासा एक आरटीआई (RTI) से हुआ है। RTI से खुलासा हुआ है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने पिछले पांच सालों में नेताओं और नौकरशाहों को कानूनी विवादों से बचाने के लिए 65 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। इन मामलों में अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Singhvi) और कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) जैसे शीर्ष वकीलों को 30 करोड़ रुपये की फीस दी गई। मामला सामने आने के बाद बवाल खड़ा हो गया है।
RTI के मुताबिक अप्रैल 2019 से लेकर अप्रैल 2024 के दौरान ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में लड़े जाने वाले मुकदमों के लिए कुल 51 वकील नियुक्त किए। इन पर खर्च की गई राशि का ब्योरा चौंकाने वाला है, जिसमें देश के दो बड़े वकीलों को 30 करोड़ रुपये दिए गए।
- डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी: सबसे ज्यादा 22 करोड़, 17 लाख, 50 हजार रुपये की फीस दी गई।
- कपिल सिब्बल: उन्हें 7 करोड़, 45 लाख, 80 हजार रुपये का भुगतान किया गया।
सरकार की ओर से नियुक्त किए गए वकीलों ने सरकार की तरफ से कोयला घोटाला, मवेशी घोटाला, एसएससी घोटाला, सारदा और नारदा जैसे उच्च-प्रोफाइल मामलों की पैरवी की। इस खर्चे पर विपक्ष भी सवाल उठा रहा है और ममता सरकार को घेरने में लगा है।
विपक्ष ने उठाए सवाल
इस बड़े खर्चे पर राजनीती भी शुरू हो गई है। TMS के पूर्व सांसद और पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी जहार सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। जहार सरकार ने कहा, “ममता बनर्जी एक तानाशाह बन गई हैं। उन्होंने जनता के 65 करोड़ रुपये उन मामलों में खर्च कर दिए, जिनमें वह डीए (भत्ता) तक देने को तैयार नहीं हैंय उन्होंने कोयला घोटाला, मवेशी घोटाला, एसएससी घोटाला जैसे मामलों में पैसा लगाया। हमें याद रखना चाहिए कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप केस और कासबा लॉ कॉलेज रेप केस जैसे मामले अप्रैल 2024 के बाद हुए हैं। इन सब मामलों का कुल खर्च आसानी से 100 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा।
बंगाल सरकार ने आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
जहार सरकार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार की तरफ से मंत्री शशि पंजा ने कहा कि यह खर्च करना जायज है क्योंकि सरकार को न्याय के लिए लड़ने का भी अधिकार है। शशि पंजा ने कहा, “क्या पैसा खर्च हो रहा है, इसलिए हम मुकदमे नहीं लड़ेंगे? उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केंद्र सरकार… क्या वे करोड़ों रुपये मुकदमे लड़ने में नहीं खर्च कर रहे? मैं इस मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहती, लेकिन सरकार द्वारा खर्च किया गया हर पैसा जनता का ही पैसा है। हमें मुकदमे लड़ने का अधिकार है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

