पश्चिम बंगाल की CM मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह राज्य में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) के दौरान हुई मौतों के मामले में कोर्ट जाएंगी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को इसे लेकर अर्जी दायर की जाएगी. ममता ने कहा कि एक आम नागरिक के रूप में इस अमानवीय प्रक्रिया के खिलाफ पैरवी करूंगी. मैं एक ट्रेंड वकील हूं. यदि अनुमति मिली, तो मैं सुप्रीम कोर्ट भी जाऊंगी. दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में रैली में ममता ने दावा किया कि जब से SIR शुरू हुई है, डर के मारे कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं.

ममता ने आरोप लगाया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) के दौरान मतदान केंद्र पर वैधता साबित करने के लिए कतारों में खड़ा किया गया. ममता ने पूछा अगर कोई भाजपा नेताओं के बूढ़े माता-पिता को पहचान साबित करने के लिए लाइन में खड़ा कर दे, तो उन्हें कैसा लगेगा? हालांकि, ममता ने यह स्पष्ट नहीं किया कि याचिका वे स्वयं दायर करेंगी या राज्य सरकार या तृणमूल कांग्रेस.

एसआईआर के खिलाफ कौन दाखिल करेगा याचिका?

हालांकि, ममता बनर्जी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि याचिका वह दायर करेंगी, पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दायर की जायेगी या तृणमूल कांग्रेस याचिकाकर्ता बनेगी. टीएमसी सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि बिना वैध कारणों के मतदाता सूची से नामों को ‘मनमाने ढंग से’ हटाया जा रहा है. इससे विधानसभा चुनावों से पहले एक नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया डर पैदा करने वाली प्रक्रिया बन गयी है.

लाइन में खड़ा होना पड़ रहा गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों को

तृणमूल कांग्रेस की सर्वोच्च नेता ने दावा किया कि गंभीर रोग से ग्रसित लोगों और बुजुर्ग नागरिकों को यह साबित करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने के लिए मजबूर किया जा रहा है कि वे वैध मतदाता हैं. मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि अगर कोई भाजपा नेताओं के बूढ़े माता-पिता को पहचान साबित करने के लिए लाइन में खड़ा कर दे, तो उन्हें कैसा लगेगा?

भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों से हो रहा भेदभाव- ममता

ममता बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों के साथ कथित भेदभाव का भी आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा- मैं चुनौती देती हूं. वे मुझे जान से मार डालें, लेकिन मैं अपनी मातृभाषा बोलना बंद नहीं करूंगी. ममता ने यह भी पूछा कि क्या देश में बांग्ला बोलना अपराध बन गया है?

बीजेपी चुनाव के पहले 10 हजार रुपए देती है, बाद में लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाती है

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव से पहले लोगों को प्रलोभन देती है. चुनाव जीतने के बाद दमनकारी कार्रवाई करती है. वे चुनाव से पहले 10,000 रुपए देते हैं और चुनाव जीतने के बाद लोगों के घरों पर बुलडोजर चला देते हैं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा- आप जितना चाहें, उतना अत्याचार कर सकते हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा.

11 राज्यों का SIR पूरा, फाइनल ड्राफ्ट रोल में 3.69 करोड़ वोटर्स हटे

देश में अब तक SIR प्रक्रिया के तहत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट सूची जारी हो चुकी है. इसमें कुल 3.69 करोड़ वोटर्स के नाम हटे हैं. मध्यप्रदेश में 42.74 लाख, छत्तीसगढ़ में 27.34 लाख, केरल में 24.08 लाख, अंडमा​​​​​​न और निकोबार द्वीप समूह में 3.10 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं.

पश्चिम बंगाल में 58.20 लाख, राजस्थान में 41.85 लाख, गोवा में 11.85 लाख, पुडुचेरी में 1.03 लाख, लक्षद्वीप में 1,616, तमिलनाडु में 97 लाख और गुजरात में 73 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m