दिल्ली। ममता बनर्जी और भाजपा के बीच जुबानी जंग लंबे अरसे से जारी है। ये जंग दिनोदिन गहराती जा रही है। अब ममता ने एक और बयान देकर सियासी खाई गहरी कर दी है।
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने हाल ही में बयान दिया था कि बंगाल में हिंसा करने वालों को उनकी सरकार आने पर गोली मार दी जाएगी। घोष के बयान पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। बनर्जी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि भाजपा का बड़ा नेता ऐसे बयान दे रहा है। आप यह कैसे कह सकते हैं।
ममता ने कहा कि भाजपा नेता जान लें ये कि ये यूपी नहीं है। अगर बंगाल में भाजपा ने कुछ भी किया तो उसे और उसके नेताओं को न भूलने वाला सबक याद दिला दिया जाएगा। अगर कल को राज्य में कुछ अनहोनी होती है, तो आप भी उतने ही जिम्मेदार होंगे। इसलिए भाजपा.नेता बंगाल में यूपी जैसी राजनीति करने के बारे में न सोचें।