दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और फायरब्रांड महिला नेता ममता बनर्जी ने भाजपा नीत केंद्र सरकार को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा भाजपा में दम है तो मुझे गिरफ्तार कर दिखाए।
दरअसल, पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। टीएमसी और भाजपा ने राज्य में चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के बांकुड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान ममता ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, अगर भाजपा में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कराए। मैं जेल में रहकर भी तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करूंगी।
बांकुड़ा की रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह टीएमसी विधायकों को धन का प्रलोभन दे रही है ताकि वे हमारी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा टीएमसी विधायकों को लालच दिया जा रहा है। उनसे पार्टी बदलने को कहा जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहाकि मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मैं भाजपा या उसकी किसी एजेंसी से डरने वाली नहीं हूं।