दिल्ली। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। अब उन्होंने मास्टर स्ट्रोक खेला है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में मात्र पांच रुपये में भरपेट भोजन खिलाने की योजना शुरू की। इस योजना का नाम मां रखा गया है। इसमें गरीब लोगों को पांच रुपये की भोजन की थाली उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें दाल, चावल, एक सब्जी और अंडा करी परोसा जाएगा। इन रसोई घरों का संचालन स्वयंसहायता समूह करेंगे। ये रसोई हर रोज दोपहर को लोगों के खाने के समय एक बजे से तीन बजे तक खुलेंगे।
ममता बनर्जी ने इस योजना के लिए अलग से बजट भी निर्धारित कर दिया है। ममता बनर्जी ने कहाकि बंगाल सरकार गरीबों और जरुरतमंद लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहाकि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एलपीजी और डीजल के दाम में जमकर इजाफा करती है और जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं वह इनके दाम कम करना शुरू कर देती है। केंद्र की भाजपा सरकार को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है।