कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी 5 मई को सुबह 10.45 बजे बतौर मुख्यमंत्री तीसरी बार शपथ लेंगी. कोरोना काल में हो रहा शपथ ग्रहण समारोह बिना किसी तामझाम के सामान्य होगा.

नंदीग्राम में पूर्व टीएमसी के नेता शुवेंदु अधिकारी के साथ कांटे की टक्कर में 956 मतों से हारने के बाद ममता बनर्जी के शपथ को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन राज्यपाल जगदीश धनकर से मुलाकात के बाद आ रही जानकारी में उनके 5 मई को सुबह 10.45 बजे शपथ लेने की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें : लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम: ये मशहूर ढाबा जरूरतमंदों को दे रहा मुफ्त में खाना, ऐसे करें संपर्क…

बंगाल चुनाव में तमाम धारणाओं को धराशाई करते हुए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 292 सीटों में से 209 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं भाजपा की बात कहें तो 76 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं एक सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. सरकार बनाने के लिए विधानसभा में 147 सीटों का सामान्य बहुमत होना जरूरी है.

Read more : Yemen Hit by Heavy Rains Causing Flood; 4 Dead and Several Others Go Missing