दिल्ली। अपने फायरब्रांड बयानों और हिंदू मान्यताओं से बचने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब भगवान की याद आ गई है।
दरअसल, ममता बनर्जी ने बंगाल में दुर्गा पूजा समितियों को सहयोग के तौर पर पचास हज़ार रुपये दान के तौर पर सहयोग की राशि देने का ऐलान किया है। अगले साल राज्य में होने वाले चुनावों को देखते हुए इसे ममता बनर्जी का हिंदू वोटरों को साधने का राजनीतिक कदम माना जा रहा है। उनके इस फैसले की खूब आलोचना हो रही है। लोग धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पैसा देने को ठीक नहीं बता रहे हैंं। वहीं, कई लोग उनके इस कदम का समर्थन भी कर रहे हैं।
ममता बनर्जी के इस फैसले की आलोचना हो रही है और लोग विरोध में भी उतर आए हैं। इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती भी दी गई है। इस मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा था कि धार्मिक मनोरंजन के लिए सरकार इस तरह से पैसे नहीं दे सकती है। कोर्ट ने कहा था कि इस फंड के रुपयों से मास्क और सेनिटाइजर खरीदा जाना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने पंडालों में आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी थी।