दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही ममता बनर्जी सरकार ने चुनावी पत्ते फेंटने शुरू कर दिये हैं। अब राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा एलान करते हुए बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब हर महीने मंदिरों में पूजा करने वाले पंडितों को सरकार एक हजार रुपए देगी। प्रदेश सरकार की इस योजना से राज्य के लगभग आठ हजार पंडितों को फायदा मिलेगा। सरकार जैसे वक्‍फ बोर्ड के सभी इमामों को हर महीने वजीफा देती है, उसी तरह पंडितों को भी हर महीने हजार रूपये की सहायता राशि देगी।

इसके अलावा जिस पंडित के पास घर नहीं है, उन्हें बंगाल आवास योजना में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के पुरोहितों ने सरकार से जमीन की मांग की थी। सरकार ने उनकी वो मांग भी मान ली है। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रेस कांफ्रेस में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष जान बूझकर सरकार को बदनाम करने में लगा है। उन्‍होंने दुर्गा पूजा को लेकर भी सुझाव दिए और इसमें हरसंभव मदद की बात कही।