दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मंगलवार को पीएम पर निशाना साधा है। ममता ने कहा ‘मेरा पीएम मोदी को थप्पड़ मारने का मन करता है।’ उन्होंने कहा ‘मेरे लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता लेकिन जब मोदी बंगाल आकर कहते हैं कि टीएमसी लुटेरों से भरी पड़ी है तो मुझे उन्हें थप्पड़ मारने का मन हुआ।’
पीएम मोदी ने एक बयान में कहा था कि पश्चिम बंगाल में ट्रिपल टी है- तृणमूल, तोलाबाजी और टैक्स। बता दें कि तोलाबाजी (टोल कलेक्टर ) शब्द पश्चिम बंगाल में जबरन वसूली के लिए प्रयोग किया जाता है।’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता पर पश्चिम बंगाल के विकास में ‘गतिरोधक’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की बेहतरी के लिये उन्हें जाना होगा।