दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान पूरा हो चुका है। इसी के साथ ही एग्जिट पोल भी जारी हो गए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) फिर सत्ता में वापसी करेगी।
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को ‘महज बातें’ करार देते हुए इन भरोसा न करने को कहा है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया बनर्जी ने रविवार को कहा कि वह ऐसे सर्वे पर भरोसा नहीं करती हैं।
बनर्जी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं एग्जिट पोल की बातों पर भरोसा नहीं करती। इसका मुख्य उद्देश्य ईवीएम से छेड़छाड़ करना या हजारों ईवीएम को बदलना है। मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं। हम यह लड़ाई साथ मिलकर लड़ेंगे।’