दिल्ली. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी किसी न किसी बयान औऱ हरकत के लिए लगातार चर्चा में रहती हैं. अब फिर से ममता ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
ममता ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए एक ट्वीट में कहा कि इस वक्त देश में ‘सुपर इमरजेंसी’ लागू है. ममता ने कहा हमको संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए.
दरअसल सीएम ममता बनर्जी की पीएम मोदी से अदावत जग जाहिर है. भाजपा जहां लगातार ममता की सत्ता को चुनौती दे रही है वहीं ममता भी भाजपा को घेरने का कोई मुद्दा नहीं छोड़ रही हैं.