कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. बैनर्जी ये पेशकश एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर इस दौरान कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “पार्टी की बैठक शुरू होते ही मैंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अब काम नहीं करना चाहती हूं. केंद्रीय शक्तियां हमारे खिलाफ काम कर रही हैं. आपातकाल की स्थिति पूरे देश में तैयार की गई है. समाज को हिंदू मुस्लिम में बांट दिया गया है. हमने चुनाव आयोग से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.”

ममता बैनर्जी ने हाल ही में आए चुनाव परिणाम को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए चुनाव आयोग के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा किया है. ममता ने कहा, “हमने चुनावों में गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने सारे राज्यों में विपक्ष के पास कोई सीट न हो! यहां तक कि राजीव गांधी ने भी अपना चुनाव लड़ा, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं था…लेकिन अब क्यों?”

ममता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब फिर मोदी ने पाकिस्तान को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. लेकिन वे लोग दूसरों को पाकिस्तानी क्यों कहते हैं? उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री के रूप में प्रताड़ित महसूस कर रही हूं. इसलिए मुख्यमंत्री के रूप में अब बने रहना नहीं चाहती हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी बन चुका है. चुनाव नतीजों को लेकर हार स्वीकारने पर ममता बनर्जी ने यह भी कि वह कांग्रेस की तरह सरेंडर भी नहीं करेंगी.